मुंबई। Bollywood Snippet 29 January: बुधवार को मनोरंजन जगत में सैफ अली खान और उनके बेटे इब्राहिम अली खान चर्चा में रहे। सैफ अटैक केस की वजह से और इब्राहिम डेब्यू की घोषणा के कारण खबरों में रहे। शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, कुछ फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए।
बॉलीवुड स्निपेट में आज की कुछ जरूरी खबरें।
सैफ के हमलावर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
सैफ अली खान अटैक केस के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने पुलिस हिरासत में देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पुलिस 30-40 दिनों के बाद 2-3 दिनों की लिए हिरासत ले सकती है।
आरोपी पहले ही 10 दिनों से अधिक पुलिस हिरासत में गुजार चुका है। 16 जनवरी को रात 2.30 बजे आरोपी सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसा था, मगर एक्टर के प्रतिरोध करने पर चाकू से उन पर हमला कर दिया। सैफ पर आरोपी ने छह वार किये थे। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। अस्पताल में पांच दिन गुजारने के बाद सैफ 21 जनवरी को डिस्चार्ज हुए थे।
इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू की चर्चा काफी वक्त से चल रही है। बुधवार को करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए इब्राहिम के डेब्यू का एलान कर दिया। उन्होंने इब्राहिम की मॉम अमृता सिंह और सैफ से अपने संबंधों को याद करते हुए इब्राहिम को लॉन्च करने की घोषणा की।
हालांकि, फिल्म को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी है। इब्राहिम को लेकर पहले खबरें आई थीं कि वो सरजमीं शीर्षक से बन रही फिल्म से एक्टिंग की पारी शुरू कर रहे हैं। इस फिल्म में काजोर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। यह साफ नहीं हो सका है कि करण इसी फिल्म को सपोर्ट करेंगे या इब्राहिम के लिए नई फिल्म बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bollywood Debuts in 2025: अजय देवगन के भांजे और अक्षय कुमार की भांजी समेत बॉलीवुड डेब्यू की कतार में ये 8 स्टार किड्स
देवा की एडवांस बुकिंग शुरू
शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग बुधवार को शुरू हो गई। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। देवा में पूजा हेगड़े फीमेल लीड हैं। रोशन एंड्रूज ने इसका निर्देशन किया है। रोशन मलयालम सिनेमा के निर्देशक हैं। हिंदी में उनकी पहली फिल्म है। देवा हाइ ओक्टेन एक्शन वाला कॉप ड्रामा है।
द मेहता ब्वॉयज का ट्रेलर आउट
बमन ईरानी बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं और अब वो निर्देशन भी बन गये हैं। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म द मेहता ब्वॉयज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया। इस फिल्म में बमन के साथ अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी पिता और बेटे के तनावग्रस्त संबंधों पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (27-31 January): थिएटर्स के बाद ओटीटी पर ‘पुष्पा 2’ का राज, इस हफ्ते की पूरी लिस्ट
सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव 28 फरवरी को होगी रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव की रिलीज डेट फिक्स हो गई है। फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा और विनीत कुमार सिंह अभिनीत फिल्म महाराष्ट्र के मालेगांव के कुछ युवा फिल्ममेकर्स की सच्ची कहानी है, जो अपने कस्बे का मूड ठीक करने के लिए बॉलीवुड फिल्मों के स्पूफ बनाते हैं।