Netflix Upcoming Seasons: नेटफ्लिक्स पर इस साल हिंदी और अंग्रेजी सीरीज के अगले सीजनों की बहार

Netflix confirms next seasons of these shows. Photo- Instagram

मुंबई। Netflix Upcoming Seasons: नेटफ्लिक्स ने हाल ही में नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स के तहत इस साल आने वाली कई फिल्मों और वेब सीरीज की घोषणा की। इनमें कई सीरीजों के अगले सीजन भी शामिल हैं। इनके अलावा भी नेटफ्लिक्स पर इस साल कई हिट सीरीज के अगले सीजन आने की सम्भावना है।

इनमें द स्ट्रेंजर थिंग्स, द विचर, ऑल ऑफ अस आर डेड के अगले सीजन शामिल हैं। वहीं, कुछ हिंदी वेब सीरीजों के भी अगले सीजन आ सकते हैं। इनकी विस्तृत जानकारी हम यहां दे रहे हैं। शुरुआत उन सीरीज से कर रहे हैं, जिनके अगले सीजन हाल ही में आये हैं या रिलीज डेट पक्की हो चुकी है।

द रिक्रूट सीजन 2 (The Recruit Season 2)

30 जनवरी को द रिक्रूट का दूसरा सीजन आ चुका है।

यह भी पढ़ें: Amazon MX Player Shows: 2025 में 100 से ज्यादा शोज का एलान, कतार में आश्रम और हंटर के अगले सीजन भी

द स्नो गर्ल सीजन 2 (The Snow Girl Season 2)

31 जनवरी को द स्नो गर्ल का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है।

रॉन्ग साइड ऑफ द ट्रैक्स सीजन 4 (Wrong Side Of The Tracks Season 4)

इस थ्रिलर फैमिली क्राइम ड्रामा का अगल सीजन 7 फरवरी को आ रहा है।

यू सीजन 6 (You Season 6)

इस थ्रिलग सीरीज का फिनाले सीजन अप्रैल में आएगा।

स्क्विड गेम सीजन 3 (Squid Game Season 3)

इस कोरियन क्राइम थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन के लिए तो लम्बा इंतजार करना पड़ा, मगर तीसरा सीजन इसी साल 27 जून को आ रहा है।

बर्लिन सीजन 2 (Berlin Season 2)

मनी हाइस्ट की स्पिन ऑफ सीरीज बर्लिन के दूसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है। सीजन 2 इसी साल आने की सम्भावना है।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things Season 5)

इस फैंटेसी सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज का फिनाले इस साल आने वाला है।

अवतार द लास्ट एयरबेंडर सीजन 2 एंड 3 (Avatar The Last Airbender Season 2 and 3)

नेटफ्लिक्स ने इस फैंटेसी सीरीज के दो सीजनों की पुष्टि कर दी है। हालांकि, डेट अभी तय नहीं है।

वन पीस सीजन 2 (One Piece Season 2)

वन पीस का भी अगला सीजन कन्फर्म हो चुका है।

द जेंटलमैन सीजन 2 (The Gentleman Season 2)

द जेंटलमैन का दूसरा सीजन इसी साल आ सकता है।

ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 (All Of Us Are Dead Season 2)

इस कोरियन जॉम्बी हॉरर सीरीज का दूसरा इसी साल आ सकता है।

आउटर बैंक्स सीजन 5 (Outer Banks Season 5)

इसके पांचवें सीजन की पुष्टि हो चुकी है।

वेन्सडे सीजन 2 (Wednesday Season 2)

फैंटेसी थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन इसी साल रिलीज होगा।

फुबर सीजन 2 (Fubar Season 2)

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और मोनिका बरबारो अभिनीत स्पाइ एक्शन सीरीज का दूसरा सीजन कन्फर्म हो चुका है।

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 (Alice In Borderland Season 3)

इस जापानी थ्रिलर सीरीज का अगला सीजन इस साल आ सकता है।

द विचर सीजन 4 (The Witcher Season 4)

फैंटेसी एडवेंचर थ्रिलर सीरीज का चौथा सीजन इसी साल आएगा।

आउटर बैंक्स सीजन 5 (Outer Banks Season 5)

इस सीरीज के अगले सीजन की पुष्टि हो चुकी है।

3 बॉडी प्रॉब्लम सीजन 2 (3 Body Problem Season 2)

इस सीरीज का दूसरा सीजन इसी साल आ सकता है।

द सैंडमैन फिनाले (The Sandman Final Season)

इस सीरीज का फिनाले सीजन इसी साल आएगा।

राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2)

वेंकटेश और राणा दग्गूबटी अभिनीत क्राइम थ्रिलर का दूसरा सीजन इस साल आएगा।

दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3)

चर्चित सीरीज दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज हो सकता है।

यह काली काली आंखें सीजन 3 (Yeh Kaali Kaali Aankhen Season 3)

इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का तीसरा सीजन इस साल रिलीज होने की सम्भावना है।

गंस एंड गुलाब्स सीजन 2 (Guns And Gulaabs Season 2)

राज एंड डीके क्रिएटेड सीरीज का दूसरा सीजन इस साल आ सकता है।

काला पानी सीजन 2 (Kaala Paani Season 2)

इस थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन इस साल आ सकता है।