Sky Force Box Office Day 2: अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी, दूसरे दिन स्काय फोर्स की कमाई में जबरदस्त उछाल

Sky Force box office collection Day 2. Photo- X

मुंबई। Sky Force Box Office Day 2: जैसा कि सिंसियर्ली सिनेमा ने प्रेडिक्ट किया था, स्काय फोर्स को अगर माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला तो फिल्म दूसरे दिन उछाल मारेगी, बिल्कुल वही हुआ। शनिवार को स्कायफोर्स के कलेक्शंस में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इसके साथ फिल्म एक सॉलिड ओपनिंग वीकेंड की ओर बढ़ रही है।

शनिवार को 26 करोड़ नेट कलेक्शन

24 जनवरी को रिलीज हुई स्काय फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो अक्षय कुमार की तीन सालों में दूसरी बेस्ट ओपनिंग है। स्काय फोर्स को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यूज दिये, वहीं इसको लेकर माउथ पब्लिसिटी भी पॉजिटिव रही है।

यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 1 (Updated): अक्षय कुमार की फिल्म को मिली डबल डिजिट ओपनिंग, जंग तो इसके बाद शुरू होती है…

नतीजा यह हुआ कि शनिवार को कलेक्शंस में लगभग 70 फीसदी का जम्प देखा गया। ट्रेड सूत्रों ने शनिवार को स्काय फोर्स का नेट कलेक्शन 22-25 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद जताई थी, मगर अंतिम कलेक्शन 26.30 करोड़ रहा है, यानी उम्मीद से भी कुछ लाख अधिक।

अब दो दिनों में स्काय फोर्स का नेट कलेक्शन (Sky Force Box Office Day 2) 41.60 करोड़ हो चुका है।

ओपनिंग वीकेंड में 75 करोड़ की उम्मीद

रविवार को गणतंत्र दिवस की वजह से फिल्म को तीसरे दिन जोरदार बूस्ट मिलने की उम्मीद है। वरिष्ठ फिल्म पत्रकार मनोज वशिष्ठ कहते हैं कि शनिवार की उछाल देखते हुए माना जा सकता है, फिल्म रविवार को 35+ करोड़ का नेट कलेक्शन करेगी और ओपनिंद वीकेंड 75 करोड़ की रेंज में रहने की पूरी उम्मीद है।

अक्षय की फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में सॉलिड बुनियाद मिल गई है और फिल्म आने वाले दिनों में एक बड़े टोटल का सफर शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (20-24 January): हिसाब बराबर करने आ रहे माधवन, नाइट एजेंट उड़ा रहे नींद, इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

स्काय फोर्स के रूप में अक्षय को लम्बे अर्से बाद कामयाबी का मुंह देखने को मिला है। इससे पिछले तीन सालों में आईं अक्षय की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं।

स्काय फोर्स की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और 1965 की जंग से निकली है। वीर पहाड़िया ने फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है। स्काय फोर्स अगर सफल रहती है तो वीर उन कलाकारों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने करियर की शुरुआत हिट से की थी।

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं।

(बॉक्स ऑफिस के अंतिम आंकड़े आने के बाद यह स्टोरी अपडेट की गई है)