मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काय फोर्स ने सधी हुई शुरुआत करते हुए बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट ओपनिंग ली है। मगर, मसला यह बिल्कुल नहीं है। अक्षय की फ्लॉप फिल्में भी अच्छी ओपनिंग लेती रही हैं।
असली युद्ध तो ओपनिंग के बाद शुरू होता है। अक्षय की फिल्में पहले दिन तो दर्शक खींच तो लेती हैं, मगर उसके बाद फेल हो जाती हैं। नतीजा एक फ्लॉप के तौर पर सामने आता है।
स्काय फोर्स को मिली 15 करोड़ की ओपनिंग
स्काय फोर्स ने उम्मीदों से बेहतर कारोबार पहले दिन किया है। फिल्म की निर्माता कम्पनी मैडॉक फिल्म्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्काय फोर्स ने 15.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इस लिहाज से यह पिछले तीन सालों में अक्षय की दूसरी बेस्ट ओपनिंग है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क ने शुक्रवार को 11.25 करोड़ का अनुमान बताया था। वेबसाइट के अनुसार, पहले दिन का अंतिम कलेक्शन 12.25 करोड़ है। ओपनिंग कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म ने ठीकठाक टेक ऑफ किया।
रिपब्लिक वीकेंड में फिल्म मौके और दस्तूर के हिसाब से आई है। ऐसे में माउथ पब्लिसिटी स्काय फोर्स के लिए फोर्स साबित होगी। फिल्म को ज्यादातर क्रिटिक्स ने अच्छी रेटिंग दी हैं। अब सारा दारोमदार माउथ पब्लिसिटी पर है (सोशल मीडिया की झूठी और पेड तारीफें नहीं)।
2022 से 2024 तक अक्षय कुमार की फिल्मों की ओपनिंग
अगर अक्षय की पिछले तीन सालों में रिलीज हुई फिल्में देखें तो सभी 10 फ्लॉप रही हैं, मगर इनमें ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी की थी।
- बड़े मियां छोटे मियां- 16.07 करोड़
- सरफिरा- 2.50 करोड़
- खेल खेल में- 5.23 करोड़
- मिशन रानीगंज- 2.80 करोड़
- सेल्फी- 2.55 करोड़
- ओएमजी 2- 10.26 करोड़
- बच्चन पांडेय- 13.25 करोड़
- सम्राट पृथ्वीराज- 10.70 करोड़
- रक्षा बंधन- 8.20 करोड़
- राम सेतु- 15.25 करोड़
Sky Force takes off to a soaring start at the box office! ✈
— Maddockfilms (@MaddockFilms) January 25, 2025
This true story of action, bravery, and sacrifice is winning hearts and spreading love.
Book tickets now! #RepublicDayWithSkyForce #ApplauseForSkyforce
🔗- Link in bio. #SkyForce in cinemas near you. pic.twitter.com/hG65rhrVKS
पिछले साल आई बड़े मियां छोटे मियां ने 16.07 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था। 2023 में आई ओएमजी 2 ने 10.26 करोड़ की ओपनिंग ली थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। बच्चन पांडेय फ्लॉप रही, लेकिन ओपनिंग 13.25 करोड़ की ली थी।
सम्राट पृथ्वीराज ने 10.70 करोड़ पहले दिन जुटाये। हालांकि, फ्लॉप साबित हुई थी। राम सेतु की ओपनिंग 15.25 करोड़ रही थी। यह फ्लॉप फिल्म है। जाहिर है कि अक्षय अपने स्टारडम और फैन फॉलोइंग के दम पर दर्शक तो खींच लेते हैं, मगर माउथ पब्लिसिटी में मात खा जाते हैं।
(यह स्टोरी फिल्म के फाइनल कलेक्शंस आने के बाद अपडेट की गई है)