मुंबई। Bollywood Snippet 24 January: मनोरंजन इंडस्ट्री में आज की सबसे बड़ी हलचल अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स की रिलीज रही। फिल्म को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिव्यूज दिये हैं। 1965 की जंग से निकली इस कहानी से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। फिल्म को ठीकठाक ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।
सैफ अली खान के केस में अपडेट आया है। शुक्रवार को हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस कस्टडी कोर्ट ने 5 दिन और बढ़ा दी है। पुलिस ने सैफ का बयान भी ले लिया है। कुछ और खबरें हैं, जो शुक्रवार को मनोरंजन जगत में छाई रहीं। बॉलीवुड स्निपेट में जरूरी खबरें संक्षेप में।
राजपाल यादव के पिता का निधन
मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का शुक्रवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। राजपाल कल ही पिता के साथ रहने के लिए थाइलैंड से लौटे थे। पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके राजपाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा-
”साथियों आज हमारी एनर्जी, हमारा शक्ति, हमारे जीवन के योद्धा, हमारे पूज्य पिताजी आज हम लोगों के बीच में नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद और उनसे ली हुई प्रेरणा सदैव हमारे साथ थी और रहेगी। आप सबके आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें: Jaat Release Date: कस लीजिए कमर! इस दिन आ रहा है जाट… शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड टूटने की उल्टी गिनती
ब्रिटेन की संसद में उठा इमरजेंसी का मुद्दा
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज के बाद भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन के कुछ थिएटर्स में फिल्म की स्क्रीनिंग बाधित की गई। इस मुद्दे को ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के लिए हम सबको खड़ा होना चाहिए।
ब्लैकमैन के वीडियो को शेयर करके कंगना ने लिखा- ब्रिटिश एमपी मेरे फ्री स्पीच के मूल अधिकार के लिए आवाज उठा रहे हैं, मगर भारतीय राजनेता और नारीवादी चुप बैठे हैं। इमरजेंसी इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना ने किया है। उन्होंने इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाई है।
यह भी पढ़ें: Bollywood Snippet 22 January: ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज, शुरू हुई Sky Force की एडवांस बुकिंग
British MP raises his voice for my fundamental right of free speech meanwhile pin drop silence from Indian politicians and feminists #Emergency https://t.co/rlYbUckJm0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2025
जॉन सीना संग दिखेंगे रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा निर्देशक सैम हारग्रेव की फिल्म मैच बॉक्स में जॉन सीना के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण एप्पल ओरिजिनल फिल्म के तौर पर किया जा रहा है। रणदीप ने इससे पहले सैम की फिल्म एक्सट्रैक्शन में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ पैरेलल लीड रोल निभाया था, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई थी।
आयुष्मान खुराना फिक्की के एम्बेस्डर
फिक्की फ्रेम्स ने आयुष्मान खुराना को ब्रैंड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। एक्टर ने इसकी सूचना इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस के साथ साझा की। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि वो अपने इस नये रोल में इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए फिक्की के साथ मिलकर काम करेंगे।
दिल राजू से इनकम टैक्स विभाग की पूछताछ
तेलुगु फिल्मों के मशहूर निर्माता और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के ओनर दिल राजू से इनकम टैक्स विभाग कड़ी पूछताछ कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग की एक टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई। इनकम टैक्स अधिकारियों ने राजू के दफ्तर में उनसे पूछताछ की। इससे पहले दिल राजू के ठिकानों पर टीम ने छापे मारे थे।