OTT Releases This Week (20-24 January): हिसाब बराबर करने आ रहे माधवन, नाइट एजेंट उड़ा रहे नींद, इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

OTT releases this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Releases This Week (20-24 January): पिछले हफ्ते ओटीटी की दुनिया में पाताल लोक सीजन 2 और द रोशंस के रिलीज होने की चर्चा रही, मगर इस हफ्ते ओटीटी का बाजार कुछ ठंडा है। अंग्रेजी में तो काफी दिलचस्प कंटेंट उपलब्ध है, मगर हिंदी में कुछ दमदार नहीं आ रहा।

इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर है, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली 2025 की पहली फिल्म भी है। इस हफ्ते की पूरी लिस्ट यहां पेश है।

ब्लिंक ट्वाइस

When and Where: 21 जनवरी, प्राइम वीडियो

यह अंग्रेजी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। चैनिंग टैटम, नाओमी एकी लीड रोल्स में हैं। यह पिछले साल रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (13th-17th January): चिड़िया उड़, आइ वॉन्ट टू टॉक, पाताल लोक 2… इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

माई बिग फैट ग्रीक वेडिंग 3

When and Where: 22 जनवरी, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह 2023 में रिलीज हुई थी।

बरोज

When and Where: 22 जनवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह मलयालम भाषा में मोहनलाल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फैंटेसी फिल्म है। यह इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म हिंदी में भी देखी जा सकती है।

द नाइट एजेंट सीजन 2

When and Where: 23 जनवरी, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की स्पाइ थ्रिलर सीरीज है।

एजरेल

When and Where: 23 जनवरी, प्राइम वीडियो

यह 2024 की अमेरिकन हॉरर फिल्म है।

फियर

When and Where: 23 जनवरी, प्राइम वीडियो

यह 2024 में आई तेलुगु साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। वेदिका ने लीड रोल निभाया है।

द किलर्स गेम

When and Where: 23 जनवरी, प्राइम वीडियो

यह 2024 में आई अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म है।

द रेज

When and Where: 23 जनवरी, प्राइम वीडियो

हिसाब बराबर

When and Where: 24 जनवरी, जी5

इस हफ्ते ओटीटी रिलीजेज (OTT Releases This Week (20-24 January) में सबसे अहम हिसाब बराबर है। यह अश्विनी धीर निर्देशित हिंदी फिल्म है, जिसकी कहानी एक बैंकिंग घोटाले पर आधारित है। आर माधवन, नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

शिवरापल्ली

When and Where: 24 जनवरी, प्राइम वीडियो

यह तेलुगु की कॉमेडी सीरीज है, जिसमें जिंदगी की छोटी-छोटी बातें दिखाई गई हैं।

स्वीट ड्रीम्स

When and Where: 24 जनवरी, जिओ सिनेमा

अमोल पाराशर और मिथिला पारकर अभिनीत यह हिंदी फिल्म है।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (6-10 January): इस हफ्ते ओटीटी पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘ब्लैक वारंट’, पढ़ें पूरी लिस्ट