Bollywood Snippet 22 January: ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज, शुरू हुई Sky Force की एडवांस बुकिंग

Chhava trailer out and Sky Force advance booking begins. Photo- Instagram

मुंबई। Bollywood Snippet 22 January: मनोरंजन जगत में सैफ अली खान की घर वापसी के अलावा उस ऑटो ड्राइवर की खूब चर्चा रही, जिसने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था। सैफ ने उससे अस्पताल में डिस्चार्ज होने से पहले मुलाकात भी की और इनाम दिया।

इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स का धुआंधार प्रचार जारी है। इन खबरों के अलावा कुछ अन्य खबरें हैं, जिन्होंने मनोरंजन कॉलम्स में जगह बनाई।

छावा का ट्रेलर रिलीज

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म छावा का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति सम्भाजीराजे महाराज की है, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिये थे।

लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म में विक्की टाइटल रोल में हैं, जबकि रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई के किरदार में दिखेंगी। पुष्पा 2 के बाद रश्मिका की यह अगली रिलीज है। फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। इनके अलावा आशुतोष राणा, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता अहम किरदारों में हैं।

यह भी पढ़ें: Ram Gopal Varma’s New Film: राम गोपाल वर्मा ने किया क्राइम ड्रामा फिल्म ‘सिंडिकेट’ का एलान, उठाया प्लॉट से पर्दा

सूरज पंचोली की नई फिल्म

आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली की नई फिल्म केसरी वीर- लीजेंड ऑफ सोमनाथ की घोषणा हुई है। कनु चौहान निर्मित फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदारों में दिखेंगे। आकांक्षा शर्मा फीमेल लीड हैं।

स्काय फोर्स की एडवांस बुकिंग शुरू

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काय फोर्स की एडवांस बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित फिल्म की कहानी 1965 के युद्ध से निकली है। फिल्म में अक्षय और वीर वायु सेना अधिकारियों के रोल में हैं। फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान फीमेल लीड हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में उतर रही है। अक्षय की इस साल पहली फिल्म है। वहीं, वीर स्काय फोर्स से डेब्यू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tabu in Bhooth Bangla: ‘भूल भुलैया 2’ के बाद ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार संग बंद हुईं तब्बू, शेयर की तस्वीर

हिंदी में रिलीज होगी डाकू महाराज

तेलुगु फिल्म डाकू महाराज साउथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 24 जनवरी को हिंदी भाषा में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला लीड रोल्स में हैं। तेलुगु फिल्म में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड अच्छा कारोबार किया है। बॉबी कोली फिल्म के निर्देशक हैं।

कल होगी ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा

गुरुवार 23 जनवरी को 97वें ऑस्कर पुरस्कारों के नॉमिनेशंस की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में 23 कैटेगरीज में विजेताओं को पुरस्कार दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Nominations: रेचल सेनॉट और बॉवेन यांग करेंगे नॉमिनेशंस की घोषणा, जानें- कब और कहां देखें?