मुंबई। Ram Gopal Varma’s New Film: राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया में अपना एक कन्फेशन नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सत्या के बाद अपनी फिल्मों की गुणवत्ता को खुद ही कटघरे में खड़ा किया था। रामू ने स्वीकार किया कि बतौर निर्देशक उनका पतन हुआ। साथ ही, उन्होंने कसम खाई कि वो अब ऐसी फिल्में बनाएंगे, जो सिनेमाई लिहाज से शानदार होंगी।
इसी क्रम में राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को एक्स पर एक बड़ी घोषणा करते हुए अपनी अगली फिल्म के शीर्षक और प्लॉट से पर्दा उठाया। इस फिल्म का नाम सिंटिकेट होगा, जो उनके मुताबिक सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होगी।
क्या होगा सिंजिकेट का प्लॉट?
गैंगस्टर फिल्मों के महारथी रामू ने अपनी फिल्म का विषय इंसानी फितरत को चुना है। एक दौर था, जब स्ट्रीट गैंग्स होते थे। फिर स्मगलरों का दौर आया, जो आगे चलकर डी कम्पनी जैसे संगठन बने।वो खत्म हुए तो आतंकवादी आये। अलकायदा के सामने आतंकवादी फीके पड़ गये। फिर आइसिस ने इन सबको पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Debutant Directors 2025: इस साल बॉलीवुड को मिलेंगे कई नये निर्देशक, इन साउथ डारेक्टर्स का होगा हिंदी डेब्यू
In CONTINUATION to my CONFESSION note on SATYA film , I DECIDED to make the BIGGEST film ever
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 22, 2025
The film is called SYNDICATE
It’s about a terrifying organisation which threatens the very EXISTENCE of INDIA
The CONCEPT
STREET GANGS which flourished till the 70’s were…
रामू का ऑब्जर्वेशन है कि पिछले 10-15 सालों में देश में कोई आपराधिक संगठन नहीं रहा, लेकिन देश में जिस तरह के ध्रुवीकरण बढ़ रहा है, यह किसी नये संगठन के फलने-फूलने के लिए उपजाऊ जमीन दे रहा है। यह संगठन सियासत, अमीर कारोबारियों और मिलिट्री के साथ मिलकर एक सिंडिकेट बनाएगा।
सिंडिकेट, भविष्य की कहानी होगी, लेकिन दूर का भविष्य नहीं। ऐसा भविष्य, जो कल या अगले हफ्ते घट सकता है।
रामू मिसाल के तौर पर 11 सितम्बर 2001 की घटना का हवाला देते लिखते हैं कि 10 सितम्बर तक अलकायदा के मंसूबों का किसी अंदाजा तक नहीं था।
यह भी पढ़ें: Maddock Horror Comedy Universe: 2025 से 2028 तक 8 हॉरर कॉमेडी फिल्मों का एलान, जानें सबकी रिलीज डेट
A SATYA CONFESSION TO MYSELF
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 20, 2025
—— Ram Gopal Varma
By the time SATYA was rolling to an end , while watching it 2 days back for 1st time after 27 yrs, I started choking with tears rolling down my cheeks and I dint care if anyone would see
The tears were not…
बेहद डरावनी होगी रामू की सिंडिकेट
सिंडिकेट फिल्म Only Man Can Be The Most Terrifying Animal स्टेटमेंट के साथ शुरू होगी। यह वाक्य फिल्म के कथ्य का आधार होगी। यह पर्दे में रहने वाले ऐसे सिंडिकेट की कहानी होगी, जो भारत को नये भारत से विस्थापित करना चाहता है। रामू लिखते हैं कि यह बहुत डरावनी फिल्म होगी, इसलिए नहीं कि सुपरनेचुरल तत्व होंगे, बल्कि इसलिए, क्योंकि यह इंसानी फितरत के डरावने पक्ष को उजागर करेगी।
अंत में रामू लिखते हैं कि इस एक फिल्म सिंडिकेट से मैं अपने वो सारे सिनेमाई पाप धो दूंगा, जो पिछले कुछ सालों से करते रहे हैं। फिल्म की कास्ट और बाकी विवरण की घोषणा जल्द की जाएगी।