मुंबई। Saif Ali Khan Discharged: हमले के छठे दिन मंगलवार को सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सफेद शर्ट और नीली जींस पहने सैफ अपने पैरों पर चलकर अस्पताल से बाहर निकले। उनके गले और बाएं हाथ पर पट्टी लगी है। पुलिस की टीम अस्पताल से घर तक सैफ के साथ रही।
अस्पताल में डिस्चार्ज होने की प्रक्रिया के दौरान मां वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, पत्नी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान भी लीलावती अस्पताल में सैफ के साथ थे। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल से घर तक सैफ को पुलिस टीम घेरे रही।
अपनी बिल्डिंग में पहुंचकर सैफ ने कुछ पल रुककर वहां मौजूद पैपराजी की ओर देखकर हाथ से ठीक होने का इशारा किया, हाथ जोड़े और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। फिर अंदर चले गये। नीचे वीडियो में सैफ अली खान को घर में दाखिल होते हुए देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: संदिग्ध मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दिनभर में क्या-क्या हुआ, इस एक रिपोर्ट में जानिए
#WATCH | Actor #SaifAliKhan reached his residence after he was discharged from Lilavati Hospital in Mumbai.
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Saif Ali Khan was admitted there after being stabbed by an intruder at his residence, in the early morning of January 16. pic.twitter.com/QKIfGH1xqq
एक हफ्ते तक कम्प्लीट बेड रेस्ट
डॉक्टरों ने सैफ को एक हफ्ते तक कम्प्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। उन्हें लोगों से मिलने-जुलने के लिए भी मना किया है, ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे। अभिनेता को चलने और बात करने में को दिक्कत नहीं है, मगर पूरी तरही ठीक होने में लगभग महीनाभर लगेगा।
पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी हमलावर
बुधवार रात करीब ढाई बजे को सैफ अली खान के अपार्टमेंट में एक शख्स घुस आया था। उससे लड़ते समय समय बुरी तरह जख्मी हो गये थे। सैफ के बाएं हाथ और गर्दन पर चाकू के वार किये गये थे। एक वार पीठ पर भी किया गया था, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा धंसा रह गया था।
सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो में लीलवती अस्पताल लेकर गये थे, जहां उनकी सर्जरी हुईं। पुलिस ने 19 जनवरी को मामले में एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम मोहम्मद शरीफुल शहजाद बताया जाता है। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: खून से लाल हो गया था सफेद कुर्ता, ऑटो ड्राइवर ने सुनाई घर से अस्पताल पहुंचने की पूरी कहानी
पुलिस ने सोमवार रात को हमलावर के साथ सैफ के घर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। मामले में सैफ के स्टाफ और करीना कपूर खान से पूछताछ हो चुकी है। अभी सैफ का स्टेटमेंट पुलिस ने नहीं लिया है। अब सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद केस में रफ्तार आने की सम्भावना है।
सैफ के घर की सुरक्षा बढ़ी
सैफ के घर की सुरक्षा भी मजबूत की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाये जा रहे हैं, वहीं बालकनी में प्रोटेक्शन नेट लगाई गई है। हमलावर चोरी के इरादे से घुसा था। सीसीटीवी पर्याप्त तादाद में ना होने की वजह से निगरानी नहीं की जा सकी थी।
छठी मंजिल के फायर एस्केप में लगे सीसीटीवी में हमलावर की शक्ल कैद हुई थी।