Bollywood Snippet 17th January: बिग बॉस 18 फिनाले में सिकंदर की टीम, मार्च में रिलीज होगी जॉन की द डिप्लोमैट

Bollywood essential mews in short. Photo- Instagram

मुंबई। Bollywood Snippet 17th January: मनोरंजन जगत में इस वक्त सबसे बड़ी खबर सैफ अली खान को लेकर है। अपने ही घर में हमले के शिकार सैफ इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनकी सर्जरी हुई थीं। सैफ खतरे से बाहर हैं। हमला करने वाले की पुलिस को तलाश है।

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और अजय देवगन की फिल्म आजाद रिलीज हो गई हैं। इमरजेंसी को आजाद के मुकाबले बेहतर रिव्यूज मिले हैं। हालांकि, दोनों ही फिल्में टिकट विंडो पर कुछ कारनामा दिखा पाएंगी, इसकी गुंजाइश कम ही है।

बहरहाल, इन खबरों के बीच कुछ अन्य खबरें भी हैं, जिन्हें देना जरूरी है। बॉलीवुड स्निपेट में ऐसी ही जरूरी खबरें।

बिग बॉस 18 के फिनाले में पहुंचेगी सिकंदर की टीम

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। इस साल सलमान की फिल्म सिकंदर भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बिग बॉस 18 में सिकंदर की टीम अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड हैं। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। सिकंदर ईद पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले से हिल गया पटौदी परिवार, Kareena Kapoor Khan ने किस बात को कहा सुरक्षा के लिए खतरा?

7 मार्च को रिलीज होगी जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की रिलीज डेट आ गई है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। शिवम नायर निर्देशित फिल्म का लेखन रितेश शाह ने किया है। टी-सीरीज के साथ मिलकर जॉन ने इसका निर्माण भी किया है। जॉन फिल्म में सरकार में उच्च पद पर तैनात अधिकारी बने हैं। जॉन की पिछली फिल्म वेदा है।

मुरलीकांत पेटकर को मिला अर्जुन अवॉर्ड, साजिद नाडियाडवाला को कहा शुक्रिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रदान किये। इस दौरान पैराम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया। मुरलीकांत की बायोपिक चंदू चैम्पियन में कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसका निर्माण किया था।

मुरलीकांत ने इस मौके पर कहा कि वो अर्जुन लाइफटाइम अवार्ड मिलने से वो बहुत आभारी हैं। मैं साजिद नाडियाडवाला जी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने ना सिर्फ मेरी कहानी में भरोसा जताया, बल्कि मेरी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए रिसोर्सेज भी लगाये।

कबीर खान निर्देशित चंदू चैम्पियन पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

22 जनवरी को आएगा छावा का ट्रेलर

विक्की कौशल की फिल्म छावा इस साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की प्रमोशनल गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। इस क्रम में फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को आने वाला है। यह छत्रपति सम्भाजी महाराज की कहानी है। अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में हैं। रश्मिका मंदाना फीमेल लीड हैं। लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है।

यह भी पढ़ें: 25 Years Of Hrithik Roshan: आमिर, सलमान और शाह रुख के बीच से निकला 21वीं सदी का पहला सुपर सितारा

CCL: सलमान खान के सामने बॉलिंग करेंगे रवि किशन

सीसीएल का 11 सीजन दिल्ली में होने जा रहा है। फरवरी में शुरू होने वाले सीसीएल के कई मैच दिल्ली में होंगे। यह जानकारी मुंबई हीरोज टीम के ओनर सोहेल खान ने दी। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोहेल खान के अलावा मशहूर क्रिकेटर युवराज भी मौजूद थे, जो सीसीएल का हौसला बढ़ाने के लिए आए थे। बिहार दबंग के मनोज तिवारी, रवि किशन, सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी,
सीसीएल के खिलाड़ी एवं अभिनेता साकिब सलीम, समीर कोचर जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर और अब्बास मुनि आदि लोग भी मौजूद थे।

इस अवसर पर मनोज तिवारी ने मुंबई हीरो के ओनर सोहेल से कहा कि आप अपने भाई सलमान खान को भी इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए। इस पर सोहेल ने कहा कि वह मेरे भाई हैं और मैं उन्हें बतौर खिलाड़ी आपकी टीम को कैसे दे सकता हूं। इस पर मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा कोई बात नहीं आप अपनी टीम से ही खिलाएं, लेकिन सलमान को इस बार खेलने के लिए जरूर बोलिए। अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा।