Saif Ali Khan News: हमले में किसी गैंग का हाथ नहीं, ICU से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किये गये सैफ अली खान

Saif Ali Khan health and case update. Photo- Instagram

मुंबई। Saif Ali Khan News: महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्य मंत्री ने सैफ अली खान पर हुए हमले किसी गैंग का हाथ होने की सम्भावना से इनकार किया है। मंत्री ने यह भी साफ किया कि अभिनेता की ओर से कभी सुरक्षा की मांग नहीं की गई थी। इस केस में मुंबई पुलिस ने अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

वहीं, सैफ की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। शुक्रवार को उन्हें आइसीयू से बाहर निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। ज्यादा लोगों को मिलने की इजाजत नहीं है।

चोरी की कोशिश करने का केस

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा- यह सिर्फ चोरी करने की कोशिश का केस हैं। इस घटना में किसी गैंग का हाथ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंत्री ने आगे कहा कि सैफ ने कभी किसी भी प्रकार की सुरक्षा की मांग नहीं की।

आरोपी चोरी करने की मंशा से घर में घुसा था। इस दौरान सैफ और संदिग्ध के बीच हाथा-पाई हुई, जिसमें अभिनेता जख्मी हो गये।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: घर में घुसकर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, ढाई घंटे चली सर्जरी, खतरे से बाहर

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

ऐसी खबरें आई थीं कि पुलिस एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाई है, मगर अधिकारियों ने इससे इनकार किया। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति का सैफ के केस कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी को आखिरी बार बांद्रा स्टेशन पर देखा गया था। पुलिस को शक है कि घटना के बाद वो सुबह की पहली मेट्रो ट्रेन पकड़कर वसई-विरार की तरफ भागा होगा। पुलिस की टीमें वसई, विरार और नालासोपारा में उसकी तलाश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने जारी की संदिग्ध हमलावर की फोटो, रात ढाई बजे कैमरे में हुई कैद

आइसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट

बता दें, बुधवार रात लगभग ढाई बजे सैफ अली खान (Saif Ali Khan News) के बांद्रा स्थित आवास में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया था। जब सैफ ने उस आदमी को रोका तो उसने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें सैफ बुरी तरह घायल हो गये।

बेटे इब्राहिम अली खान ने एक्टर को लीलावती अस्पताल में पहुंचाया, जहां सैफ की रीढ़ की हड्डी में से करीब ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया। उनके हाथ और गर्दन पर चाकू के वार के निशान थे, जिनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई। इस टुकड़े को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

शुक्रवार को सैफ की सर्जरी करने वाले डॉ. नितिन दांगे ने बताया कि सैफ काफी अच्छे ढंग से रिकवर कर रहे हैं। उन्हें आइसीयू से बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि, उन्हें चलने-फिरने की पूरी छूट नहीं है। डा. दांगे ने कहा कि उन्हें रेस्ट करने के लिए कहा गया है, जिससे पीठ के जख्मों में कोई संक्रमण ना हो।

लीलावती के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने बताया कि घटना के पहले घंटे में सैफ से मिलने वाले वो पहले डॉक्टर थे। वो पूरी तरह खून में भीगे हुए थे, लेकिन वो अपने छोटे बच्चे के साथ किसी शेर की तरह चलते हुए अंदर आये। वो असली हीरो हैं। अब वो ठीक हैं। उन्हें आइसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। ज्यादा लोगों को मिलने की इजाजत नहीं है। उन्हें रेस्ट करना है।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: जख्मी सैफ अली खान को ऑटोरिक्शा में अस्पताल लेकर पहुंचे थे बेटे इब्राहिम, रीढ़ में फंसा था चाकू का टुकड़ा