मुंबई। Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को उनके घर के अंदर घुसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला करके जख्मी कर देने की घटना किसी को भी दहशत में डालने के लिए काफी है। पटौदी परिवार इस घटना से ऐसे सदमे में है, जिससे उबरने में वक्त लगेगा।
एक सामान्य से दिन में अचानक कुछ ऐसा हो जाए, जिसकी दूर-दूर तक कल्पना भी ना की हो तो शॉक लगना लाजिमी है। करीना कपूर खान इस वक्त कुछ ऐसे ही दौर से गुजर रही हैं। लूट के इरादे से आये अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर धारदार हथियार से छह वार किये थे।
लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई, जिसमें रीढ़ की हड्डी में गढ़ा चाकू का टुकड़ा निकाला गया। उनके हाथ और गर्दन पर भी चाकू के वार थे, जिनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई। घटना मामूली नहीं है और जिस तरह से अंजाम दी गई, वो तो बिल्कुल मामूली नहीं है।
करीना ने शेयर किया नोट
करीना ने गुरुवार को देर शाम अपने दिल की बात सोशल मीडिया में शुभचिंतकों और फैंस के साथ शेयर की।
करीना ने लिखा- ”हमारे परिवार के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण दिन रहा और हम अभी भी समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सब हुआ है।
इस वक्त हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, मैं पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करती हूं कि बेसिर-पैर के अंदाजों और कवरेज से दूर रहें। हम इस बात की कद्र करते हैं कि हमारी फिक्र है और हमें सपोर्ट मिल रहा है, मगर लगातार छानबीन और हम पर ध्यान केंद्रित करना हमें ना सिर्फ परेशान कर रहा है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए भी एक खतरा है।”
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने जारी की संदिग्ध हमलावर की फोटो, रात ढाई बजे कैमरे में हुई कैद
करीना ने आगे लिखा- ”मैं विनम्रतापूर्वक, आप सबसे गुजारिश करती हूं कि हमारी हदों का सम्मान कीजिए और हमें इस घाव से उबरने के लिए कुछ वक्त दीजिए। इस संवेदनशील समय में हमें समझने और सहयोग करने के लिए आप सभी का अग्रिम आभार।”
सेलिब्रिटीज ने भेजीं शुभकामनाएं
करीना की इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने प्रतिक्रिया देते हुए परिवार के लिए शुभकामनाएं कीं। रणवीर सिंह, ऋचा चड्ढा, भूमि पेडनेकर, प्रियंका चोपड़ा, डब्बू रत्नानी और अदिति राव हैदरी ने प्यार और दुआओं भरे मैसेज लिखे।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) को सर्जरी के बाद आइसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों ने बताया था कि वो पहले से बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले में कई टीमें बनाई हैं और हमलावर की तलाश जारी है। गुरुवार शाम को पुलिस ने सीसीटीवी की फुटजे से ली गई संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की है। इस केस में कई सवालों की तलाश पुलिस और फैंस को है। एक व्यक्ति बिल्डिंग में सुरक्षा होते भी सैफ के घर तक कैसे पहुंचा?
छठी मंजिल की सीढ़ियों पर सीसीटीवी में सिर्फ एक ही जगह वो नजर आता है। ग्राउंड फ्लोर पर कहीं भी सीसीटीवी में कैद नहीं है। बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड और सैफ के स्टाफ की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।