मुंबई। Until Dawn Trailer: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म अनटिल डॉन का ट्रेलर गुरुवार को सोनी पिक्चर्स ने रिलीज कर दिया। डेविड एफ सैंडबर्ग निर्देशित फिल्म प्लेस्टेशन के एक बेहद मशहूर वीडियो गेम पर आधारित है। कहानी एक रात की है, जो कभी खत्म नहीं होती और बार-बार मौत रूप बदलकर सामने आती है।
क्या है अनटिल डॉन की कहानी?
अनटिल डॉन के केंद्र में क्लोवर (एला रुबिन) है, जो अपनी गुमशुदा बहन मेलेनी की खोज में दोस्तों के साथ एक दूर-दराज इलाके में स्थित घाटी में पहुंचती है। वहां सब एक पुराने घर में पहुंचते हैं और इसमें फंसकर रह जाते हैं। उनके सामने डरावने घटनाक्रम होने लगते हैं।
सभी दोस्त अलग-अलग तरीकों से मार दिये जाते हैं, मगर फिर झटका लगता है और उन्हें एहसास होता है कि कोई उनके दिमाग से खेल रहा है। वो जिंदा हैं। ऐसा हर रात होता है। कभी कोई साइको किलर, कभी कोई डरावनी आकृति, कभी को खौफनाक दरिंदा उन सभी को मार डालता है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि उन्हें सुबह होने तक जिंदा रहना है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In 2025: ‘सुपरमैन’ से ‘अवतार 3’ तक, हॉलीवुड में रहेगा सीक्वल्स और रीमेक्स का बोलबाला
कैसा है Until Dawn का Trailer?
अनटिल डॉन एक हाइ कॉन्सेप्ट फिल्म है। ट्रेलर में दिखाये गये दृश्य दिलचस्प हैं और सस्पेंस जकड़कर रखता है। कुछ दृश्य बेहद रोमांचक हैं और हॉरर पैदा करने में सफल रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में एला रुबिन के अलावा माइकल किमिनो, ओडेसा एजिओन, जी-यंग यू, बेलमोन्ट कैमेली, मिचेल और पीटर स्टोरमेयर अहम किरदारों में हैं।
फिल्म का स्क्रीनप्ले ब्लेयर बटलर और गैरी डॉबरमैन ने लिखा है। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वीडियो गेम्स पर हॉरर फिल्में
हॉलीवुड में गेम्स पर आधारित हॉरर फिल्में बनाने का चलन काफी पुराना है। गेम्स पर बनी हॉरर फिल्मों में सबसे लोकप्रिय रेजीडेंट इविल फिल्म सीरीज है। माइला जोवोविच स्टारर पहली फिल्म 2002 में आई थी, जो 1996 के पीएस-1 गेम पर बनी थी। इसकी छह फिल्में आ चुकी हैं।
2003 में आई हाउस ऑफ द डेड 1996 के वीडियो गेम द हाउस ऑफ द डेड की अडेप्टेशन थी। 2006 की साइलेंट हिल सीरीज वीडियो गेम पर बनी थी।