मुंबई। Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए घातक हमले के मामले में मुंबई पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है। पुलिस को संदिग्ध हमलावर की फोटो मिली है, जो सीसीटीवी से ली गई है। तस्वीर में एक युवक सीढ़ियों से उतरता नजर आ रहा है और समय है 2 बजकर 33 मिनट 56 सेकंड।
यह लगभग वही वक्त है, जब सैफ पर उनके घर में हमला हुआ था। फोटो में दिख रहे युवक की उम्र तकरीबन 25-30 साल लग रही है। सीढ़ियां उतरते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे की ओर ही देख रहा है। मुंबई पुलिस ने यह फोटो मीडिया को भी जारी कर दी है।
हालांकि, अभी इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: घर में घुसकर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, ढाई घंटे चली सर्जरी, खतरे से बाहर
Attack on actor #SaifAliKhan | A suspect in the attack on the actor, captured on CCTV camera. Details awaited. pic.twitter.com/0gUUVgQ9F0
— ANI (@ANI) January 16, 2025
घर में घुसकर एक्टर पर हमला
बता दें, बुधवार रात को लगभग ढाई बजे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया था। सैफ के परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया, उसके मुताबिक व्यक्ति चोरी के इरादे से आया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ के हाउस हेल्प के साथ उसकी झड़प होने पर अभिनेता बाहर आये। सैफ ने उसका सामना किया तो युवक ने उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
सैफ इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गये। उन पर छह वार किये गये थे। सैफ पर हमले के बाद करीना ने उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को बुलाया। इब्राहिम ने हाउस हेल्प की मदद से पिता को लीलावती अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack News: सैफ पर हमले से स्तब्ध मनोरंजन जगत, सियासी दलों ने भी दी प्रतिक्रियाएं
लीलावती में हुई सर्जरी
लीलावती के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था। उसे सर्जरी से निकाला गया। सैफ के बाएं हाथ पर चाकू के दो घाव थे, जबकि एक घाव गर्दन पर था। सर्जरी सफल रही और सैफ को आइसीयू में भर्ती कर दिया गया है।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने 10 टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। सैफ के घर का मुआयना करने के बाद उनके नौकरोंं से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस को इस युवक की तलाश है, जिससे घटना के बारे में और भी कई अहम बातें पता चल सकती हैं। सवाल यह भी है कि बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड होते हुए व्यक्ति सैफ के ऊपरी मंजिल पर स्थित आवास तक कैसे पहुंच गया।