मुंबई। Saif Ali Khan Attacked: मनोरंजन जगत से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। अभिनेता सैफ अली खान पर अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर धारदार चीज से हमला कर दिया, जिसमें अभिनेता जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग ढाई घंटे तक सैफ की सर्जरी चली। सैफ की टीम के अनुसार, सर्जरी सफल रही और अब वो अब वो खतरे से बाहर हैं।
खतरे से बाहर सैफ अली खान
सैफ अली खान की टीम की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया- सैफ अली खान की सर्जरी सफल रही है और अब खतरे से बाहर हैं। हम डॉ. नितिन दांगे और टीम का कुशलता और देखभाल के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। आप सबकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं।
रात ढाई बजे की है घटना
सैफ अली खान अपने परिवार के साथ बांद्रा पश्चिम की सतगुरु शरण बिल्डिंग के अपार्टमेंट में रहते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बुधवार रात लगभग ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा। हाउस हेल्प ने व्यक्ति को रोका तो उसके साथ बहस करने लगा। सैफ ने जब इसमें हस्तक्षेप किया तो उन पर चाकू से हमला बोल दिया।
सैफ को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरे जख्म हैं। मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि एक व्यक्ति सैफ के घर में चोरी से घुस गया था। सैफ के साथ उसकी झड़प हुई, जिसमें अभिनेता जख्मी हो गये और उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan’s Security: बुलेटप्रूफ हुई सलमान खान के घर की बालकनी, धमकियों के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा
#SaifAliKhan Team issues official statement:
— Sincerely सिनेमा 📽️ (@SincerelyCinema) January 16, 2025
There was an attempted burglary at Mr #SaifAliKhan’s residence. He is currently in hospital undergoing a surgery. We request the media and fans to be patient. It is a police matter We will keep you updated on the situation.
हमले के समय घर में पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह मौजूद थे। सैफ की टीम ने स्टेटमेंट जारी करके घटना की पुष्टि की, जिसमें कहा गया- सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वो फिलहाल अस्पताल में हैं। उनकी सर्जरी चल रही है। हम मीडिया और फैंस से गुजारिश करते हैं कि धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम हालात से अवगत करवाते रहेंगे।
मुंबई पुलिस की टीम सैफ के आवास पर जांच के लिए पहुंच गई है।
#WATCH | Mumbai Police Crime Branch officials arrive at the Bandra residence of Actor Saif Ali Khan to investigate the attack on the actor by an intruder at his home pic.twitter.com/JetkzWMfUL
— ANI (@ANI) January 16, 2025
कैसी है सैफ अली खान की हालत?
सैफ की हालत पर लीलावती के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने कहा- सैफ पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर हलमा कर दिया था। चाकू जैसी धारदार चीज से छह जख्म उन्हें आये हैं। दो निशान गहरे हैं, जो रीढ़ की हड्डीके पास हैं। रीढ़ के पास किसी अज्ञात चीज का छोटा-सा हिस्सा मिला है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन दांगे, प्लास्टिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, इन्टेन्सिविस्ट डॉ. कविता श्रीनिवास और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज देशमुख उनकी सर्जरी कर रहे हैं। कितना नुकसान हुआ है, यह सर्जरी पूरी होने के बाद पता चलेगा।
On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Niraj Uttamani, COO of Lilavati Hospital says “Saif Ali Khan was attacked by an unidentified person at his house. He has six wounds from sharp objects like knife etc. of which two wounds are deep and one close to his spine. A… https://t.co/8dAgzVWA3r
— ANI (@ANI) January 16, 2025
अस्पताल पहुंचीं सारा अली खान
बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सैफ की सर्जरी हुई। उधर, मनोरंजन जगत में इस हमले की कड़ी निंदा करने के साथ सैफ के जल्द ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack News: अभिनेता पर हमले से स्तब्ध मनोरंजन जगत, चिरंजीवी और एनटीआर जूनियर ने मांगी सलामती की दुआ
#WATCH | Mumbai | Sara Ali Khan and Ibrahim Ali Khan arrive at Lilavati Hospital, where their father & actor Saif Ali Khan is admitted after an attack on him by an intruder in his Bandra home pic.twitter.com/OO6YuE0kTX
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सेलिब्रिटीज पर हमले
मुंबई में पिछले कुछ समय से फिल्म सेलिब्रिटी हमलों के शिकार हो रहे हैं। पिछले साल सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार धकमियां मिली थीं। उनके घर पर डराने के मकसद से फायरिंग भी की गई थी। सेलिब्रिटीज के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाह रुख खान को भी धमकियां दी गई थीं।
(यह स्टोरी निरंतर अपडेट की जा रही है)