मुंबई। Jaideep Ahlawat Father Death: पाताल लोक वेब सीरीज में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता दयानंद अहलावत का मंगलवार को निधन हो गया। खबर मिलते ही जयदीप पाताल लोक 2 के प्रमोशंस छोड़कर दिल्ली रवाना हो गये।
उनकी टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया है- हम जयदीप अहलावत के पिता के निधन की खबर से दुखी हैं। दुनिया को अलविदा कहते हुए उनके साथ परिवार और प्यार था। जयदीप और उनके परिवार ने इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी की गुजारिश की है। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (13th-17th January): चिड़िया उड़, आइ वॉन्ट टू टॉक, पाताल लोक 2… इस हफ्ते की पूरी लिस्ट