Loveyapa Trailer: जिस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे जुनैद खान और खुशी कपूर, देखिए उसका ट्रेलर

Loveyapa trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Loveyapa Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को आप भले ही अपनी जेब में लेकर घूमें, मगर हर कलाकार का सपना तब तक अधूरा रहता है, जब तक कि वो 70 एमएम के पर्दे पर अपना जलवा ना दिखाये। हर नये आने वाले कलाकार की हसरत बड़े पर्दे पर चमकने की होती है।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का यह अरमान अब लवयापा से पूरा होने जा रहा है, जब दोनों स्टार किड्स बड़े पर्दे पर यापा यापा करते दिखेंगे। दोनों ने ही ओटीटी (महाराज और द आर्चीज) से एक्टिंग डेब्यू किया था। फरवरी में आ रही फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है।

क्या है लवयापा की कहानी?

गौरव और बानी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। गौरव प्रस्ताव लेकर बानी के घर पहुंचता है। बानी के पिता (आशुतोष राणा) दोनों के सामने शर्त रखते हैं कि 24 घंटे के लिए दोनों को फुल एक्सेस के साथ एक-दूसरे के मोबाइल फोन बदलने होंगे। इसके बाद शादी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Loveyapa First Song Out: लव नहीं लवयापा… आ गया जुनैद खान-खुशी कपूर की लव स्टोरी का पहला गाना

पिता ने ऐसा खेल कर दिया कि शादी तो छोड़िए, दोनों लव बर्ड्स की चैन-ओ-सुकून में आग लग गई। ट्रेलर देखने से इतनी कहानी पता चलती है।

तमिल फिल्म लव टुडे का रीमेक है लवयापा

अगर आपको पूरी कहानी पता करनी है तो तमिल फिल्म लव टुडे देख लीजिए, जिसकी लवयापा रीमेक है। वैसे, यह कहानी कुछ-कुछ खेल खेल में जैसी भी लगती है, जो पिछले साल आई थी।

वहां मोबाइल फोन एक्सचेंज करने के बजाय कॉल और मैसेजों को सबके सामने सुनने और पढ़ने की चुनौती थी।

लव टुडे का निर्देशन प्रदीप रंगनाथन ने किया था और लीड रोल भी निभाया था। संयोग से लव टुडे भी प्रदीप का एक्टिंग डेब्यू था।

यह भी पढ़ें: Aaman Devgan: डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ रिलीज भी नहीं हुई, अमन देवगन को मिल गई दूसरी मूवी, अजय करेंगे प्रोड्यूस

कब रिलीज होगी फिल्म?

लवयापा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। अद्वैत आमिर खान के साथ दो फिल्में बना चुके हैं- सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा। पहली सुपरहिट रही थी और दूसरी सुपर फ्लॉप।

अब लवायापा की पहली फिल्म की दिशा जाएगी या उसकी दशा दूसरी फिल्म जैसी होगी, यह 7 फरवरी को पता चलेगा, जब जुनैद और खुशी का ‘रीमेकयापा’ सिनेमाघरों में पहुंचेगा।

लवयापा का निर्माण फैंटम स्टूडियोज के साथ एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है, जो लव टुडे के निर्माता भी हैं।