Hisaab Barabar Trailer: रेलवे के TTE बन आर माधवन उठा रहे 2000 करोड़ के स्कैम से पर्दा, करेंगे हिसाब बराबर

Hisaab Barabar trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Hisaab Barabar Trailer: शैतान के बाद आर माधवन अब एक ऐसे कॉमन मैन के किरदार में नजर आएंगे, जो अरबों के बैंक घोटाले से पर्दा उठाता है। यह ऐसा घोटाला है कि अगर किसी एक व्यक्ति के हिसाब से देखा जाए तो घोटाले जैसा कुछ नहीं लगेगा, लेकिन अगर करोड़ों लोगों को जोड़ दिया जाए तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें आर माधवन के किरदार और फिल्म की कहानी की जानकारी दी गई।

क्या है हिसाब बराबर की कहानी?

ट्रेलर के अनुसार, कथाभूमि दिल्ली है और माधवन राधे मोहन शर्मा नाम के टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट निरीक्षक) का किरदार निभा रहे हैं, जो रुपये-पैसों के हिसाब में बहुत पक्का है।

सीए ना होते हुए भी जानने वालों के रिटर्न तक फाइल कर देता है। अपनी इसी पैनी नजर के चलते वो अपने एकाउंट में 27.50 रुपये की गड़बड़ पकड़ता है और बैंक में शिकायत करता है।

जैसे-जैसे वो इसकी जांच करता है, बैंकिंग का एक महाघोटाला सामने आने लगता है। हर ग्राहक के खाते में ब्याज की जो रकम बनती है, उसमें से बैंक मामूली रकम चुरा लेता है।

यह भी पढ़ें: Debutant Directors 2025: इस साल बॉलीवुड को मिलेंगे कई नये निर्देशक, इन साउथ डारेक्टर्स का होगा हिंदी डेब्यू

10, 20, 50 या 100 रुपये कम होने से कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता, लेकिन जब इसे जोड़ा जाता है तो 2400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आता है। इसके पीछे बैंक के मालिक नील नितिन मुकेश का दिमाग है।

फिल्म में कीर्ति कुल्हरी पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं। रश्मि देसाई भी एक किरदार में नजर आती हैं।

ट्रेलर से हिसाब की कहानी दिलचस्प और आम आदमी के सरोकार की लगती है। बाकी फिल्म कैसी है, यह निर्देशन और कहानी के प्रवाह पर निर्भर करेगा।

बॉलीवुड में आर्थिक अपराधों पर बनने वाली फिल्में ज्यादा नहीं हैं, मगर ओटीटी के आने के बाद से फिल्ममेकर इस और भी कैमरा घुमाने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना

कब और कहां देखें हिसाब बराबर?

हिसाब बराबर फिल्म जी5 पर 24 जनवरी को रिलीज होगी। यह सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली 2025 की पहली हिंदी फिल्म है। निर्देशक अश्विनी धीर ने किया है, जबकि ज्योति देशपांडे निर्माता हैं।