Game Changer VS Pushpa 2: राम चरन लेंगे चैन की सांस! 11 जनवरी को रिलीज नहीं होगा ‘पुष्पा 2’ का री-लोडेड वर्जन

Pushpa 2 Reloaded version postponed. Photo- X

मुंबई। Game Changer VS Pushpa 2: गेम चेंजर की रिलीज से पहले राम चरन के लिए राहत भरी खबर है। पुष्पा 2 द रूल का एक्सटेंडेड वर्जन अब 11 जनवरी को रिलीज नहीं होगा। इसका मतलब यह हुआ कि 10 जनवरी को रिलीज हो रही गेम चेंजर को पुष्पा 2 से कोई खतरा नहीं है।

तैयार नहीं है रीलोडेड वर्जन?

बुधवार को मैत्री मूवी मेकर्स ने जानकारी दी कि रीलोडेड वर्जन एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। 20 मिनट फुटेज के साथ फिल्म का रीलोडेड वर्जन अब 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगा।

प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि तकनीकी कारणों से कंटेंट को तैयार करने में वक्त लग रहा है। साथ ही लिखा है कि एक्सटेंडेड वर्जन इंतजार करने लायक होगा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Reloaded: ‘गेम चेंजर’ की रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ का नया गेम, राम चरन पर भारी पड़ सकता है अल्लू अर्जुन का दांव

पुष्पा 2 के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने मंगलवार को घोषणा की थी कि सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों को 11 जनवरी से 20 मिनट अतिरिक्त फुटेज देखने को मिलेगी, यानी फिल्म की लम्बाई 220 मिनट हो जाएगी।

गेम चेंजर की बढ़ सकती थीं मुश्किलें

मेकर्स की इस घोषणा से माना जा रहा था कि पुष्पा 2 का यह रीलोडेड वर्जन गेम चेंजर के लिए चुनौती (Game Changer VS Pushpa 2) बन सकता है, क्योंकि पुष्पा 2 का लुत्फ उठाने वाले दर्शक अतिरिक्त फुटेज देखने के लिए सिनेमाघरों में लौट सकते हैं।

पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन को पोस्टपोन करने की वजह चाहे जो हो, लेकिन इतना पक्का है कि गेम चेंजर के लिए यह राहत की बात है। फिल्म अब संक्रांति के मौके का पूरा फायदा उठा सकती है, जो साउथ फिल्मों के लिए कारोबार का बड़ा मौका होता है।

यह भी पढ़ें: Game Changer: भतीजे की फिल्म को सपोर्ट करने राजमुंदरी पहुंचे ‘डिप्टी सीएम पवन कल्याण’, राम चरन ने चाचा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

शंंकर निर्देशित गेम चेंजर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। राम चरन ब्यूरोक्रेट के किरदार में हैं, जो भ्रष्ट सत्ता से भिड़ जाता है। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं, जबकि एसजे सूर्या विलेन बने हैं।

फिल्म का राम चरन ने जमकर प्रचार किया है। पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के राजमूंदरी में फिल्म का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था, जिसमें राज्य के डिप्टी सीएम और राम चरन के चाचा पवन कल्याण मुख्य अतिथि बने थे।