Pushpa 2 Stampede: पीड़ित परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक मदद, अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ के बाद ‘पुष्पा 2’ टीम का एलान

Allu Arjun and Allu Arvind. Photo- X

मुंबई। Pushpa 2 Stampede: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान महिला फैन की मौत का मामला काफी गर्मा गया है। इस केस में राजनीतिक निहितार्थों के चलते मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। केस में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं।

इस बीच टीम पुष्पा 2 ने भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। बुधवार को अल्लू के पिता अल्लू अरविंद ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

बच्चे के भविष्य के लिए आर्थिक मदद

अल्लू अरविंद ने बताया कि 2 करोड़ रुपये में से एक करोड़ अल्लू अर्जुन दे रहे हैं, जबकि 50-50 लाख रुपये फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर और निर्देशक सुकुमार दे रहे हैं। पीड़ितों तक यह राशि निर्माता और तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दिल राजू के माध्यम से पहुंचाई जा रही है।

अल्लू अरविंद ने कहा कि यह राशि परिवार की मदद और बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 19: हिंदी सिनेमा में तेलुगु फिल्म ने रचा इतिहास, 700 करोड़ क्लब की पड़ी बुनियाद

गौतरतलब है कि मदद राशि की घोषणा अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ के एक दिन बाद की गई है। मंगलवार को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए तलब किया था। उनसे चार घंटों तक पुलिस ने सवाल-जवाब किये।

क्या है पूरा मामला?

4 दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान भदगड़ मचने (Pushpa 2 Stampede) से एक महिला फैन की मौत हो गई थी, जबकि उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोप है कि अल्लू पुलिस की इजाजत लिये बिना ही थिएटर पहुंच गये थे, जिससे वहां भगदड़ मच गई और हादसा हो गया।

इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से अल्लू, थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू के बाउंसर्स के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। 13 दिसम्बर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और उसी दिन कोर्ट में पेश किया, जहां 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun Arrest: आलोचनाओं के बीच पुष्पा 2 एक्टर ने बताया, पीड़ित परिवार से क्यों नहीं की मुलाकात?

अल्लू को उसी दिन तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई, मगर एक रात उन्हें जेल में बितानी पड़ी थी। अल्लू 4 हफ्तों की जमानत पर बाहर हैं। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही है। उन्होंने तेलंगाना विधानसभा में भी यह मामला उठाया था।

उधर, बेजेपी नेता अल्लू को सपोर्ट कर रहे हैं और रेवंत रेड्डी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।