Entertainment Top 5: पंचतत्व में विलीन श्याम बेनेगल, ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू… दिनभर की बड़ी खबरें

Top news of Entertainment today. Photo- X

मुंबई। Entertainment Top 5: मनोरंजन जगत में मंगलवार काफी गहमागहमी वाला दिन रहा। दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म का एलान हुआ। साथ ही सनी देओल की फिल्म बॉर्डर की शूटिंग शुरू होने की खबर आई।

अल्लू अर्जुन आज भी खबरों में छाये रहे। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ जमा करके सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। उधर, फैन की मौत के मामले में आज अल्लू से तेलंगाना पुलिस ने चार घंटों तक पूछताछ की।

राजकीय सम्मान के साथ श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार

श्याम बेनेगल का निधन सोमवार शाम किडनी की समस्याओं के चलते हो गया था। 90 साल के वेटरन फिल्मकार को समानांतर सिनेमा का जनक माना जाता था। मंगलवार शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। वेटरन फिल्ममेकर के अंतिम दर्शन के लिए इंडस्ट्री से कई दिग्गज पहुंचे।

नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, अनंग देसाई, बमन ईरानी, इला अरुण, रत्ना पाठक शाह ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

यहभी पढे़ं: Shyam Benegal Death: समानांतर सिनेमा के ‘वट वृक्ष’ श्याम बाबू, गुरु दत्त की ‘बाजी’ से फूटा ‘अंकुर’

अल्लू अर्जुन से चार घंटों तक पूछताछ

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में तलब किया। एक्टर से 4 घंटों तक पूछताछ की गई। बता दें, 4 दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में महिला फैन की मौत के केस में अल्लू अर्जुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

तेलुगु स्टार इस वक्त चार हफ्ते की जमानत पर बाहर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अल्लू से थिएटर में दाखिल होने, बाहर निकलने और उनके बाउंसर्स की भूमिका को लेकर सवाल-जवाब किये गये।

यह भी पढे़ं: Pushpa 2 Box Office Day 19: हिंदी सिनेमा में तेलुगु फिल्म ने रचा इतिहास, 700 करोड़ क्लब की पड़ी बुनियाद

सिद्धार्थ-जाह्नवी की नई फिल्म का एलान

मैडॉक फिल्म्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ अगली फिल्म परम सुंदरी की घोषणा की। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ उत्तर भारत के परम और जाह्नवी दक्षिण भारत की सुंदरी के किरदार में हैं। तुषार जलोटा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। परम सुंदरी 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

शुरू हुई बॉर्डर 2 की शूटिंग

जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई। मेकर्स ने एक फोटो जारी करके इसकी जानकारी दी। अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अनिल कपूर की सूबेदार का फर्स्ट लुक आउट

अनिल कपूर की फिल्म सूबेदार का फर्स्ट लुक उनके बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया। सुरेश त्रिवेदी निर्देशित फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर भी जारी किया गया है। अनिल फौज से रिटायर सूबेदार के रोल में हैं। इस फिल्म का निर्माण भी अनिल ही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: What To Watch On OTT: क्रिसमस वीक में ओटीटी का तापमान बढ़ा रहीं ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट