Inside The Story
* संध्या थिएटर में भदगड़ में फैन की मौत का मामला
* एक रात जेल में बिता चुके अल्लू अर्जुन
* चार हफ्तों की जमानत पर बाहर अल्लू
मुंबई। Pushpa 2 Stampede Case: हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे ने अल्लू अर्जुन की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। एक तरफ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना रही है, मगर अल्लू को सक्सेस पार्टी करने के बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देनी पड़ रही है।
थिएटर में मची भगदड़ में फैन की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन बुरी तरह फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में अल्लू पर तमाम तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया।
मुझ पर लापरवाही के आरोप गलत
अल्लू ने पत्रकारों के से कहा- ”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि इसमें किसी का दोष नहीं है। मुझे लगता है कि किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए और मैं यहां किसी विभाग या सरकार पर दोष लगाने नहीं आया हूं।”
Clear Cut answer for false allegations!
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) December 21, 2024
Stop your fake agenda
@AkbarOwaisi_MIM 🤝@alluarjun #AlluArjun pic.twitter.com/KbhTWUBQZX
अल्लू ने आगे कहा- ”मैं तो सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए इतना कुछ किया। बस इतना कहना चाहता हूं कि बहुत सी गलत बातें और मिथ्या आरोप मढ़े जा रहे हैं। यह साफ करना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। प्लीज, मुझे जज मत कीजिए।
मैंने अपनी जिंदगी के तीन साल इस फिल्म को दिये हैं और यह मेरे लिए बहुत मायने रखती है। इसीलिए मैं इसे थिएटर में देखना चाहता था। इस थिएटर में 20-30 बार गया हूं। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि थिएटर जाने में मैंने लापरवाही बरती, जो बिल्कुल गलत है।”
क्या थिएटर जाने से पहले पुलिस की परमिशन ली गई थी?
अल्लू ने आगे कहा कि थिएटर ने सभी परमिशन ली थीं। जब मैं वहां पहुंचा तो मेरी आंखों के ठीक सामने पुलिस के लोग रास्ता साफ करवा रहे थे।
मैं उनके निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा था। अगर उनकी परमिशन नहीं होती और वो मुझे लौटने के लिए कहते तो कानून मानने वाला नागरिक होने के नाते, मैं उसका पालन करता।
मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मैं उनके निर्देशों का ही पालन कर रहा था। कोई रोडशो या जुलूस नहीं था। मैंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया, क्योंकि उन लोगों के प्रति मेरा सम्मान जताने का तरीका है, जो देखने आते हैं।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Arrest: आलोचनाओं के बीच पुष्पा 2 एक्टर ने बताया, पीड़ित परिवार से क्यों नहीं की मुलाकात?
भीड़ के बावजूद कार से बाहर क्यों आये अल्लू अर्जुन?
थिएटर के बाहर भीड़ में कार से निकलकर वेव करने पर एक्टर ने कहा- ”इतनी भीड़ होती है कि कार भी आगे नहीं बढ़ पाती, तब आप बाहर आते हैं और लोगों की तरफ वेव करते हैं, क्योंकि कई लोग मैनेजमेंट, बाउंसर, पुलिस वाले आपसे ऐसा करने के लिए कहते हैं। अभिवादन करने से भीड़ शांत हो जाती है और वो जाने लगते हैं।
यह हर सेलिब्रिटी हर लीडर के साथ होता है। हर कोई यह बात जानता है। वो आपकी एक झलक पाने आते हैं। एक बार हाथ हिलाने से वो संतुष्ट हो जाते हैं और लौट जाते हैं। कार के पास इतना भीड़ जमा थी कि लोगों को तितर-बितर करने के लिए बाहर आना पड़ता है। यह सभी के साथ होता है।”
अनियंत्रित भीड़ देखकर क्या पुलिस ने थिएटर से जाने के लिए कहा?
अल्लू ने बताया कि थिएटर के अंदर जाने के बाद क्या हुआ। एक्टर ने कहा- ”इसके बाद में थिएटर के अंदर चला गया। फिल्म शुरू होने के कुछ देर बाद कुछ लोग आये और बोले कि थिएटर के बाहर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। आपको जाना पड़ेगा। मैंने कहा, 100 परसेंट। किसी पुलिस वाले ने मुझसे यह नहीं कहा।
एक-दो मैनेजमेंट वाले लोगों ने कहा था। अंदर अंधेरा था तो मैं ठीक से देख भी नहीं सका कि किसने मुझसे जाने के लिए कहा। इतना पक्का है कि मेरे मैनेजर्स ने मुझसे कहा, किसी पुलिस वाले ने नहीं। मैं भीड़ से निकलकर घर आ गया।”
हादसे का पता अगले दिन चला
अल्लू ने आगे कहा कि अगले दिन मैंने सुना कि एक हादसे (भगदड़ नहीं) में एक महिला की दम घुटने के कारण दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। मुझे बताया गया कि बच्चा अस्पताल में भर्ती है। मुझे कुछ पता नहीं था कि ऐसा कुछ होने वाला है।
मैं तो उसी उम्र के अपने दो बच्चों को भी थिएटर में ही छोड़कर आ गया था। मैंने थिएटर इसलिए छोड़ा कि चलो भीड़ कम हो जाएगी और सब ठीक हो जाएगा।
मेरा इरादा बिल्कुल साफ था। मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। मैं तो चाहता था कि लोग थिएटर आएं और फिल्म का लुत्फ उठाएं। मैंने वही किया है और उसी के लिए जीता हूं।
केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
4 दिसम्बर की शाम हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यूज रखे गये थे। अल्लू अर्जुन स्क्रीनिंग के दौरान वहां पहुंचे। आरोप है कि अल्लू के पहुंचने की वजह से वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई।
एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब लोगों में भगदड़ मच गई, जिसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 9 साल का बच्चा श्रीतेज जख्मी हो गया।
अस्पताल ले जाने पर महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्चे का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है और अभी भी आइसीयू में भर्ती है।
इस मामले में अल्लू अर्जुन, थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू की टीम के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है। पुलिस ने 13 दिसम्बर को अल्लू को गिरफ्तार किया था।
स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। हालांकि, उसी दिन शाम को अल्लू को तेलंगाना हाई कोर्ट से 4 हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत मिल गई। मगर उस दिन रिहा ना होने के कारण अल्लू को शुक्रवार की रात जेल में बितानी पड़ी थी।
अगले दिन 14 दिसम्बर को सुबह वो जेल से रिहा हुए थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सार्वजनिक तौर पर अल्लू को घटना के लिए जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।