Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां आ रही ‘पुष्पा 2 द रूल’? मेकर्स ने बता दिया पूरा प्लान

Pushpa 2 OTT Release. Photo- Instagram

मुबंई। Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2 द रूल इन दिनों सिनेमाघरों में गदर मचा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। साथ ही दुनियाभर में 1500 करोड़ से ज्यादा बटोर चुकी है।

इस बीच सोशल मीडिया में इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं, जिसके बाद मेकर्स ने तस्वीर साफ करते हुए बताया कि पुष्पा 2 ओटीटी पर कब रिलीज होगी।

अभी करना होगा 56 दिनों का इंतजार

पुष्पा 2 की निर्माता कम्पनी मैत्री मूवी मेकर्स के एक्स एकाउंट से शुक्रवार को पोस्ट लिखी गई, जिसमें ओटीटी का प्लान बताया गया। इसमें लिखा हया- पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें फैल रही हैं। इस सबसे बड़े फेस्टिव सीजन में सबसे बड़ी फिल्म का मजा बड़े पर्दे पर उठाइए।

56 दिनों से पहले यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी। दुनियाभर के सिनेमाघरों में यह वाइल्ड फायर पुष्पा है।

यह भी पढ़ें: OTT Movies To Watch In December: अग्नि, सिंघम अगेन, जिगरा, भूल भुलैया 3… दिसम्बर की अपडेटेड लिस्ट

आम तौर पर थिएट्रिकल रिलीज के चार या आठ हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी पर आती है। अगर, सिनेमाघरों में फिल्म अच्छी चली है तो इससे ज्यादा वक्त भी लग जाता है।

फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी रिलीज?

पुष्पा 2 के मेकर्स के मुताबिक, 56 दिनों (8 हफ्ते या 2 महीने) बाद ही पुष्पा 2 ओटीटी पर उतरेगी। फिल्म 5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 2 हफ्ते थिएटर्स में पूरे कर चुकी है, यानी अभी छह हफ्ते यानी डेढ़ महीना और इंतजार करना होगा।

31 जनवरी को फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज को आठ हफ्ते पूरे हो जाएंगे। इसी तारीख के आसपास पुष्पा 2 ओटीटी पर रिलीज (Pushpa 2 OTT Release) होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी, क्योंकि पुष्पा- द राइज वहीं मौजूद है।

यह भी पढ़ें: The Roshans: कौन थे ऋतिक रोशन के दादा? कहां से आया सरनेम? Netflix की डॉक्युमेंट्री में मिलेंगे सारे जवाब

पुष्पा 2 तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज की गई है। सम्भव है कि फिल्म पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी पर उतारी जाएगी। इसके बाद हिंदी भाषा में ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए आएगी।