Oscar 2025 Laapataa Ladies: ऑस्कर रेस से ‘लापता’ किरण राव की ‘लेडीज’, रिकी केज बोले- पोस्टर देखकर ही…!

Laapataa Ladies out of Oscar's race. Photo- Instagram
Inside The Story 

* लापता लेडीज ऑस्कर शॉर्ट लिस्ट से बाहर
* किरण राव ने किया फिल्म का निर्देशन
* ग्रैमी अवॉर्ड विनर हैं रिकी केज

मुंबई। Oscar 2025 Laapataa Ladies: किरण राव निर्देशित भारत की ऑस्कर एंट्री लापता लेडीज ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हो गई है, जिसके बाद एक बार फिर ऑस्कर के लिए फिल्में चुनने वाली कमेटी के सिलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार रिकी केज समेत कई लोगों ने ऑस्कर में गलत फिल्में भेजे जाने का मुद्दा उठाया है।

97th ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार को 10 श्रेणियों के लिए शॉर्ट लिस्ट जारी की। इनमें एक कैटेगरी इंटरनेशनल फीचर फिल्म भी है, जिसके लिए लापता लेडीज को भेजा गया था।

मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के गुब्बारे से निकलना होगा

रिकी केज ने एक्स पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने ऑस्कर में भारतीय फिल्मों के चयनित ना होने के कुछ कारणों पर रोशनी डाली है। रिकी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक बॉलीवुड को मेनस्ट्रीम मानते रहने की मानसकिता से बाहर नहीं निकलेंगे, सही फिल्मों का चुनाव गलत होता रहेगा।

यह भी पढ़ें: क्या Laapataa Ladies को Oscar Awards 2025 की ऑफिशियल एंट्री बनाने में Film Federation Of India ने दिखाई जल्दबाजी?

रिकी ने लिखा-

”एकेडमी की शॉर्ट लिस्ट जारी हो गई है। लापता लेडीज बहुत अच्छी फिल्म है। मनोरंजक है, लेकिन इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह बिल्कुल गलत फिल्म है। साल-दर-साल, हम गलत फिल्मों का चयन कर रहे हैं।

शानदार ढंग से बनाई गई इतनी फिल्मे हैं, जिनसे हम हर साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जीत हासिल कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश, हम मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के गुब्बारे में रहते हैं, जहां से हमें सिर्फ वो ही फिल्में नजर आती हैं, जो हमें मनोरंजक लगी हैं। इ

सके बजाय हमें हमें अच्छी फिल्मों की तलाश करनी चाहिए, जिन्हें बनाने में कला के साथ समझौता ना किया गया हो। कम बजट, बड़ा बजट… स्टार या कोई स्टार नहीं… सिर्फ बेहतरीन कलात्मक सिनेमा। नीचे लापता लेडीज का पोस्टर है, मुझे यकीन है कि ज्यादातर वोटिंग मेम्बर्स ने इस पोस्टर को देखकर ही फिल्म डिसमिस कर दी होगी।”

रिकी के सपोर्ट में आये यूजर्स

रिकी ने आग लिखा- ”मैं फिर कहता हूं, लापता लेडीज अच्छी फिल्म है, ढंग से बनाई गई है। मुझे खुद यह फिल्म मनोरंजक और बंधाकर रखने वाली लगी। विषय को कायदे से हैंडल किया गया है। दोस्तों के साथ मैंने इसे दोबारा भी देखा।

यह ऐसी फिल्म है, जो भारतीय मुख्यधारा में बिल्कुल फिट बैठती है, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन, इसका ट्रीटमेंट, स्टाइल और प्रस्तुतिकरण कभी ऐसा नहीं था कि इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कोई पुरस्कार जीत सके।

इसका पोस्टर देखिए, पुराना कोलाज जैसा लुक, उस पर बने डूडल और मजाकिया फॉन्ट्स इसे हल्का बना रहे हैं, जो इस कैटेगरी की जरूर से बिल्कुल विपरीत है।”

यह भी पढ़ें: RRR Behind And Beyond Trailer: अब सिनेमाघरों में देखिए RRR के बनने की कहानी, इस दिन रिलीज होगी डॉक्युमेंट्री

रिकी की इस पोस्ट पर कई यजर्स ने कमेंट किये हैं। ज्यादातर ने उनकी बात को सपोर्ट किया है।

बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस के लिए फिल्मों का चयन शॉर्ट लिस्ट से किया जाता है। हर कैटेगरी की 15 फिल्में या नाम चुने जाते हैं, जिनके लिए एकेडमी वोटिंग मेम्बर वोट करते हैं। इन नॉमिनेशंस के बीच से ही विजेता का चुनाव किया जाता है।