The Best Christmas Pageant Ever: क्रिसमस पर सोनी का सरप्राइज, सिनेमाघरों में होगा त्योहार का जश्न

The Best Christmas Pageant Ever. Photo- Instagram

मुंबई। The Best Christmas Pageant Ever: हॉलीवुड में क्रिसमस मूवीज एक अलग जॉनर है। क्रिसमस के त्योहार को केंद्र में रखकर तरह-तरह की कहानियां दिखाई जाती रही हैं। रोमांस और ड्रामा के साथ एक्शन-थ्रिलर मूवीज और सीरीज भी क्रिसमस के इर्द-गिर्द बनी हैं।

अब सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इस क्रिसमस के लिए फिल्म लेकर आ रहा है, जिसकी घोषणा सोमवार को की गई। फिल्म का शीर्षक है- द बेस्ट क्रिसमस पेजेंट एवर (The Best Christmas Pageant Ever)।

कब रिलीज होगी द बेस्ट क्रिसमस पेजेंट एवर?

फिल्म 25 दिसम्बर को रिलीज होगी। फिल्म अमेरिका में नवम्बर में रिलीज हो चुकी है और इसे अच्छे रिव्यूज मिले थे। द बेस्ट क्रिसमस पेजेंट एवर बारबरा रॉबिन्सन के 1972 में इसी नाम से आये चिल्ड्रन नॉवल पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: December Movies In Cinemas: ‘पुष्पा 2’ से शुरू और ‘बेबी जॉन’ पर खत्म, बीच में ‘मुफासा’ दिखाएगा अपना दम

कहानी के केंद्र में हर्डमैन फैमिली के छह शरारती बच्चे हैं। यह परिवार क्रिसमस हॉलीडे के दौरान स्थानीय चर्च में पेजेंट करवाने की जिम्मेदारी लेता है। ग्रेस पहली बार पेजेंट का निर्देशन कर रही है। उसे अनुशासन विहीन कास्ट मेंबर्स को सम्भालना है, ताकि परफॉरमेंस खराब ना हो।

फिल्म का निर्देशन डलास जेनकिन्स ने किया है। फिल्म में जूडी ग्रीर, एलिजाबेथ ताबिश और लॉरेन ग्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मुफासा और बेबी जॉन से होगी टक्कर

क्रिसमस पर इस फिल्म (The Best Christmas Pageant Ever) का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म मुफासा- द लायन किंग से होगा, जो 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आ रही है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्मों में शामिल है। हिंदी में इस फिल्म के किरदारों को शाह रुख खान, आर्यन खान, अबराम खान ने आवाज दी है।

यह भी पढ़ें: Mufasa- The Lion King Hindi Trailer: मुफासा की आवाज बने दिग्गज सितारे, शाह रुख खान के बेटे अबराम का डेब्यू

इसके अलावा वरुण धवन की बेबी जॉन भी क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो महीने की बड़ी रिलीज फिल्मों में शामिल है।