Inside The Story
* बागी फ्रेंचाइजी की पहली फ्रेश हीरोइन
* दो पंजाबी फिल्मों में कर चुकीं काम
* उपासना सिंह के साथ हुई कानूनी लड़ाई
मुंबई। Baaghi 4 Star Cast: 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाने वाली हरनाज संधू बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। हरनाज, साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी फिल्म बागी 4 से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रख रही हैं।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ठीक उसी दिन हरनाज के डेब्यू की घोषणा की, जिस दिन तीन साल पहले उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था, यानी 12 दिसम्बर 2021। हरनाज की एंट्री की जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी दी।
मिस यूनिवर्स से बागी यूनिवर्स तक, पेश हैं हमारी नई नजीई टैलंट, लेडी रिबेल हरनाज कौर।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Sanay Dutt: ‘बागी 4’ में हुई संजय दत्त की एंट्री, पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
From #MissUniverse to the #BaaghiUniverse! Presenting our new #NGETalent, the lady Rebel in #Baaghi4 – @HarnaazKaur ♥️🔥 #SajidNadiadwala’s #Baaghi4
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 12, 2024
Directed by @NimmaAHarsha
Releasing in cinemas on 5th Sept 2025 @iTIGERSHROFF @duttsanjay #SonamBajwa @rajatsaroraa… pic.twitter.com/ELG57C7NEC
Baaghi फ्रेंचाइजी की पहली फ्रेश हीरोइन
साजिद नाडियाडवाला ने इससे पहले टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अहान शेट्टी को लॉन्च किया था। फिल्म में हरनाज टाइगर (Baaghi 4 Star Cast) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।
यह पहली बार है, जब बागी फ्रेंचाइजी की फिल्म से कोई नई एक्ट्रेस लॉन्च हो रही है। बागी में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड थीं। बागी 2 में दिशा पाटनी ने फीमेल लीड रोल निभाया। बागी 3 में श्रद्धा की वापसी हुई।
पंजाबी फिल्मों में उपासना सिंह ने किया था लान्च
बॉलीवुड में हरनाज (Baaghi 4 Star Cast) को भले ही साजिद लॉन्च कर रहे हैं, मगर अभिनय की दुनिया में हरनाज को पहला मौका देने का श्रेय उपासना सिंह को जाता है, जिन्होंने 2021 में आई अपनी डायरेक्टोरियल पंजाबी फिल्म यारा दियां पौ बारां फिल्म से हरनाज को बतौर अभिनेत्री लॉन्च किया था।
इस फिल्म में लीड रोल उपासना के बेटे नानक सिंह और स्वाति शर्मा ने निभाये थे, जबकि हरनाज सेकंड फीमेल लीड थीं। इसके बाद 2022 में आई उपासना सिंह की फिल्म बाई जी कुट्टां गे में उन्होंने लीड रोल निभाया था।
हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले हरनाज और उपासना के बीच कानूनी जंग भी छिड़ी थी। उपासना ने हरनाज पर फिल्म का प्रमोशन ना करने का आरोप लगाया था।
बागी 4 (Baaghi 4) का निर्देशन कन्नड़ सिनेमा के निर्देशक ए हर्षा कर रहे हैं। फिल्म में सोनम बाजवा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। बागी 4 अगले साल 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।