Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी से की कपूर फैमिली ने मुलाकात, करीना ने साझा कीं तस्वीरें

PM Narendra Modi meets Kapoor Family. Photo- Instagram
Inside The Story 

* मंगलवार को पीएम से मिली कपूर फैमिली
* रणबीर-आलिया भी रहे मौजूद
* राज कपूर की फिल्मों का फेस्टिवल

मुंबई। Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के शो-मैन कहे जाने वाले लीजेंड्री फिल्ममेकर राज कपूर की 13 दिसम्बर को 100वीं जयंती है। भारतीय सिनेमा के इतिहास का कोई भी अध्याय राज कपूर और उनकी फिल्मों के बगैर पूरा नहीं होगा। उनकी 100वीं जयंती परिवार ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री और देश के लिए भी खास मायने रखती है।

इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कपूर फैमिली की ओर से एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत राज कपूर की 10 आइकॉनिक फिल्मों की स्क्रीनिंग सीमित समय के लिए सिनेमाघरों में की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेस्टिवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए पूरी कपूर फैमिली ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की। करीना ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैं।

यह भी पढ़ें: Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: शो-मैन के 100 साल! सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्मों का कारवां

करीना कपूर खान का थैंक्यू नोट

तस्वीरों के साथ करीना ने एक बड़ा-सा थैंक्यू नोट भी लिखा है- हम इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारे दादाजी लीजेंड्री राज कपूर की असाधारण विरासत और जीवन का स्मरण करने के लिए हमें आमंत्रित किया।

एक खास दोपहर के लिए आपका शुक्रिया, श्री मोदी जी। इस पड़ाव का जश्न मनाने के लिए आपकी गर्मजोशी, अटेंशन और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।

जैसा कि सब जानते हैं कि हम दादाजी की कलात्मक दृष्टि और भारतीय सिनेमा में योगदान के 100 साल (Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary) मना रहे हैं, हम उनकी विरासत के कालजयी प्रभाव का आदर करते हैं, जो आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करता है।

हमें यह कहते हुए गर्व है कि हम भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान का स्मरण करते हुए राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं, जो 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में चलेगा। इसमें उनकी 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan भी हुए अल्लू अर्जुन के मुरीद, ‘पुष्पा 2’ एक्टर की तारीफ का ऐसे दिया जवाब

पीएम मोदी का ऑटोग्राफ

पीएम मोदी से मीटिंग के दौरान करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, राज कपूर की छोटी बेटी रीमा जैन, उनके पति मनोज जैन, दोनों बेटे अरमान और आदर जैन, राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा (श्वेता बच्चन के पति), रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति भरत साहनी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने करीना के दोनों बेटों तैमूर अली खान (टिम) और जहांगीर अली खान (जेह) के लिए ऑटोग्राफ भी दिये।