Inside The Story
* पुष्पा 2 बनी सबसे तेज फिल्म
* घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़
* आज टॉप10 में शामिल होगी फिल्म
मुंबई। Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने दुनियाभर में अपनी कमाई से बवाल मचा दिया है। फिल्म हर रोज कामयाबी के नये रिकॉर्ड कायम कर रही है। रिलीज के महज पांच दिनों में फिल्म ने 900 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है।
भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे तेज फिल्म बन गई है पुष्पा 2। फिल्म की निर्माता कम्पनी मैत्री मूवी मेकर्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 922 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। पुष्पा 2 को 1000 करोड़ का पड़ाव पार करने के लिए बस 78 करोड़ की दरकार है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: डब फिल्में मत कहिए साहब! अब हिंदी सिनेमा के सूरमाओं को धूल चटा रहीं साउथ मूवीज
922 CRORES GROSS for #Pushpa2TheRule in 5 days 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 10, 2024
A record breaking film in Indian Cinema – the fastest to cross the 900 CRORES milestone ❤🔥
RULING IN CINEMAS.
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika… pic.twitter.com/wXO9GmcTt9
पांच दिनों में 300 करोड़ के पार
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का धमाल जारी है, जिसके चलते फिल्म के हिंदी वर्जन ने पांच दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। मेकर्स की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन सोमवार को 48 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। पुष्पा 2 हिंदी का पांच दिनों का नेट कलेक्शन अब 339 करोड़ हो चुका है।
#Pushpa2TheRule is a rage in the Hindi circuits 🔥🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 10, 2024
Collects a Nett of 48 CRORES on Day 5 – The biggest ever non-festive Monday in Hindi 💥💥
Also races past 300 CRORES NETT in Hindi in fastest time ❤🔥
Records a total of 339cr Nett in 5 Days 💥💥
RULING IN CINEMAS.
Book… pic.twitter.com/bdPdjbyXTS
5 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन ने 72 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन 59 करोड़ नेट कलेक्शन किया, तीसरे दिन फिल्म ने 74 करोड़ और चौथे दिन 86 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की।
पुष्पा 2 ने पांच दिनों में ही कई बड़ी हिंदी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जो इस प्रकार हैं-
- बजरंगी भाईजान- 320 करोड़
- वार- 318 करोड़
- पद्मावत- 302 करोड़
- सुल्तान- 300 करोड़
मंगलवार को टॉप 10 में एंट्री
पुष्पा 2 द रूल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में फिलहाल 12वें स्थान पर है। पुष्पा 2 से आगे फिलहाल जवान, स्त्री 2, एनिमल, पठान, गदर 2, बाहुबली- द कन्क्लूजन, केजीएफ चैप्टर 2, दंगल, संजू, पीके और टाइगर जिंदा है हैं।
मंगलवार को अगर फिल्म 30 करोड़ भी जुटाने में सफल रही तो 369 करोड़ के साथ तीन पायदान और ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Box Office: हिंदी में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड, जवान और एनिमल छूटे पीछे
तेलुगु में ढीली पड़ी रफ्तार
दिलचस्प बात यह है कि पुष्पा 2 अपनी मूल भाषा तेलुगु में उतनी रफ्तार से कमाई नहीं कर पा रही, जितनी हिंदी में कर रही है। तेलुगु कलेक्शंस अब काफी पीछे रह गये हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, पांच दिनों में हिंदी में फिल्म जहां 339 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी है, वहीं तेलुगु में महज 211 करोड़ ही जुटा पाई है।
रिलीज के पांच दिनों में पुष्पा 2 का सभी भाषाओं का नेट कलेक्शन 600 करोड़ हो चुका है।