Baby John Trailer: शाह रुख खान ने की तारीफ, वरुण धवन बोले- उम्मीद है, आपको गर्व होगा बड़े भैया!

Shah Rukh Khan praises Varun Dhawan. Photo- Instagram

मुंबई। वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन फिल्म का ट्रेलर सोमवार शाम रिलीज कर दिया गया है। यह वरुण की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर कलीस ने किया है। फिल्म का ट्रेलर शाह रुख खान ने शेयर करके वरुण को बधाई दी है।

शाह रुख ने सबको दी बधाई

शाह रुख ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- क्या दिलचस्प ट्रेलर है! बहुत खूब, फिल्म देखने का इंतजार है। कलीस बेबी जॉन बिल्कुल तुम्हारी तरह है। उर्जा और एक्शन से भरी। एटली आगे बढ़ो और अब निर्माता के तौर पर दुनिया जीत लो।

वरुण धवन, तुम्हें इस रूप में देखकर बहुत खुश हूं, एकदम कड़क। जैकी श्रॉफ, जग्गू दादा आप खतरनाक लग रहे हो।

अंत में शाह रुख ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी को भी शुभकामनाएं देने के लिए लिखा- एक कम्प्लीट पैकेज। पूरी टीम को शुभकामनाएं।

शाह रुख खान की पोस्ट के जवाब में वरुण धवन ने लिखा- बेबी जॉन के लिए आपके शब्दों और सपोर्ट के लिए शुक्रिया शाह रुख सर। आपका प्रोत्साहन हर कलाकार के लिए ईंधन की तरह है। उम्मीद है कि आपको गर्व होगा बड़े भैया। यहां वरुण ने रोहित शेट्टी की 2015 की फिल्म दिलवाले का रेफरेंस लिया है, जिसमें वरुण ने शाह रुख के छोटे भाई का किरदार निभाया था।

एटली का बतौर निर्माता बॉलीवुड डेब्यू Baby John

फिल्म के सह-निर्माता एटली शाह रुख को जवान में निर्देशित कर चुके हैं, जो अभी तक हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की गई थी।

बतौर निर्माता एटली का यह बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म का निर्माण उन्होंने जियो स्टूडियोज, ए फॉर एप्पल और सिने वन के साथ मिलकर किया है। बेबी जॉन 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढे़ं: December Movies In Cinemas: ‘पुष्पा 2’ से शुरू और ‘बेबी जॉन’ पर खत्म, बीच में ‘मुफासा’ दिखाएगा अपना दम