Inside The Story
* क्या है क्रेवन द हंटर की कहानी?
* कब रिलीज होगी क्रेवन द हंटर?
* आर कैटेगरी की फिल्म है क्रेवन
मुंबई। Kraven The Hunter: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पुष्पा 2 का राज चल रहा है, ऐसे में किसी और का क्या काम। हॉलीवुड फिल्म क्रेवन द हंटर की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। फिल्म 13 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया की ओर से जारी सूचना के अनुसार, क्रेवन द हंटर अब पहली जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह आर रेटेड फिल्म है। डेडपूल वर्सेज वुल्वरीन भी इसी कैटेगरी की फिल्म थी।
क्या है Kraven The Hunter की कहानी?
मारवल खास दर्शक वर्ग के लिए आर-रेटेड फिल्म बनाता है। क्रेवन द हंटर में आरोन टेलर-जॉनसन टाइटल रोल में हैं। क्रेवन मूल रूप से मारवल कॉमिक्स का खलनायक है। क्रेवन एक्शन फिल्म है। क्रेवन का रिश्ता अपने गैंगस्टर पिता निकोलाई क्रेविनोफ (रसल क्रो) के साथ उलझा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Mufasa The Lion King: बहाना मुफासा का, शाह रुख खान ने सुना दी अपनी दास्तां, देखें यह वीडियो
इसकी वजह से वो बदले के ऐसे रास्ते पर निकल पड़ता है, जो खूनी और खतरनाक है। यही बात उसे दुनिया के सबसे बड़े हंटर्स में शामिल कर देती है।
जेसी चैंडोर ने फिल्म का निर्देशन किया है। क्रेवन में एरियाना डिबोस, फ्रेड हेचिंगर, एलेसैंड्रो निवोला और क्रिस्टोफर एबॉट भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Kraven The Hunter भारत में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। क्रेवन अमेरिका में 13 दिसम्बर को ही रिलीज हो रही है।
मारवल फिल्मों का बड़ा बाजार भारत
5 दिसम्बर को रिलीज हुई पुष्पा 2 देशभर में धूम मचा रही है। फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है। अगर क्रेवन (Kraven The Hunter) रिलीज होती तो अंग्रेजी वर्जन को छोड़कर इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में पुष्पा 2 से कड़ी टक्कर मिलती।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Box Office: रविवार को कमाई का नया रिकॉर्ड! ओपनिंग वीकेंड में 300 करोड़ के करीब पहुंची ‘पुष्पा 2’
मारवल की फिल्मों का भारत में बहुत बड़ा बाजार है। खासकर, सुपरहीरो फिल्में यहां खूब देखी जाती हैं। एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया है। ऐसे में क्रेवन के मेकर्स शायद कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते, इसीलिए फिल्म की रिलीज खिसकाने का फैसला किया है।