Amitabh Bachchan भी हुए अल्लू अर्जुन के मुरीद, ‘पुष्पा 2’ एक्टर की तारीफ का ऐसे दिया जवाब

Amitabh Bachchan is fan of Allu Arjun. Photo- Instagram
Inside The Story 

* यूजर ने शेयर किया अल्लू अर्जुन का वीडियो
* पुष्पा 2 एक्टर ने बिग बी को बताया प्रेरणा
* अमिताभ बच्चन ने रीपोस्ट किया वीडियो

मुंबई। Amitabh Bachchan praises Allu Arjun: तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर सुर्खियों में हैं। पुष्पा 2 ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी फिल्म ने कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं। अब हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की है।

फैन के वीडियो पर अमिताभ ने किया रिएक्ट

एक इवेंट में अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा बताया था। सोमवार को बिग बी ने एक्स पर सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो को रीपोस्ट करके लिखा-

अल्लू अर्जुन जी, आपके गरिमामयी शब्दों को सुनकर कृतार्थ हूं। आप लोगों ने मुझे उससे ज्यादा दिया है, जिसका हकदार हूं। हम सभी आपके काम और हुनर के कायल हैं। आप ऐसे ही हम सबको प्रेरित करते रहें। आपकी सफलता के लिए मेरी दुआएं और शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 3: हिंदी दर्शकों ने किया अल्लू अर्जुन का झंडा बुलंद, अपनी भाषा में कमाई पिछड़ी

Amitabh Bachchan को बताया अपनी प्रेरणा

फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में अल्लू अर्जुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें उनसे एक पत्रकार ने बॉलीवुड में उनकी प्रेरणा के बारे में पूछा था। अल्लू ने हिंदी में जवाब देते हुए कहा- मैडम, मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ जी इंस्पायर करता है।

इसके बाद अल्लू अपनी भावनाओं को ठीक से जाहिर करने के लिए अंग्रेजी में कहते हैं- मैं निश्चित तौर पर देश के मेगा स्टार अमिताभ जी को प्यार करता हूं। हम सभी उनकी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं। उन सालों में उनका हम पर बहुत बड़ा असर हुआ।

इसलिए अगर एक नाम लेना हो तो मैं कहूंगा कि अमिताभ जी का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं आज सोचता हूं कि आज भी वो इतनी गरिमा के साथ अभिनय कर रहे हैं। आप 60, 70 या 80 के हो जाएं तो भी उसी गरिमा के साथ काम करना चाहिए, जैसे अमिताभ जी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Stampede Death: फैन की मौत पर अल्लू अर्जुन ने जताया खेद, 25 लाख की आर्थिक मदद

5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाये हुए है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही चार दिन के ओपनिंग वीकेंड में 280 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है, जो एक रिकॉर्ड है।