Inside The Story
* किसने गाया है पिकली पॉम गाना?
* क्या है पिकली पॉम गाना?
* कब रिलीज होगी बेबी जॉन फिल्म?
मुंबई। Pikley Pom Song Baby John: पिता और बेटी के रिश्ते को केंद्र में रखकर कई कहानियां सिनेमाई पर्दे पर रची गई हैं। वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन वैसे तो हार्डकोर एक्शन ड्रामा है, मगर पिता और बेटी के बीच का खूबसूरत रिश्ता भी इसमें दिखाया जाएगा।
इसी प्लॉट से जुड़ा फिल्म का गीत पिकली पॉम शुक्रवार को रिलीज किया गया।
वरुण-जारा पर फिल्माया गया Pikley Pom Song
गाना वरुण के किरदार और चाइल्ड आर्टिस्ट जारा ज्याना पर फिल्माया गया है, जो उनकी बेटी के रोल में हैं। रियल लाइफ में एक बेटी के पिता वरुण गाने में अपनी नन्ही को-स्टार के साथ भावनाओं के रंग में डूबते-उतराते नजर आ रहे हैं।
बाल कलाकार भी वरुण का बराबर साथ दे रही है। दोनों के बीच कैमिस्ट्री दृश्यों को दिलचस्प बना रही है। एस थमन ने गाने को कम्पोज किया है, जबकि विशाल मिश्रा और बेबी रिया सीपना ने आवाजें दी हैं। गीत के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: Baby John Nain Matakka Song: दिलजीत दोसांझ और धी की आवाज पर थिरके वरुण धवन-कीर्ति सुरेश
एक्शन फिल्म है बेबी जॉन
बेबी जॉन हार्डकोर मसाला एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसका निर्देशन कलीस ने किया है। इस फिल्म का निर्माण तमिल फिल्मों के निर्देशक एटली, उनकी पत्नी प्रिया एटली, सिने वन स्टूडियो के मुराद खेतानी और जिओ स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने किया है।
बेबी जॉन उत्तर और भारतीय सिनेमा का मिक्स्चर है। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी फीमेल लीड रोल्स में हैं। जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। सलमान खान फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस कर रहे हैं।
इससे पहले फिल्म का नैन मटक्का गाना रिलीज हुआ था, जिसमें पंजाबी स्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने स्पेशल एपीयरेंस दिया था।
बेबी जॉन केरल में बसे एक आइपीएस की कहानी है, जो अपनी मौत का ड्रामा रचकर बेटी की परवरिश के लिए अंडरकवर चला जाता है। उसकी जिंदगी में उथल-पुथल तब मचती है, जब उसके दुश्मन बब्बर शेर को पता चलता है कि वो जिंदा है।
बेबी जॉन 25 दिसम्बर को पैन इंडिया रिलीज होगी। इसे हिंदी के साथ सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: December Movies In Cinemas: ‘पुष्पा 2’ से शुरू और ‘बेबी जॉन’ पर खत्म, बीच में ‘मुफासा’ दिखाएगा अपना दम