Jaat Teaser: ‘पुष्पा 2’ की वाइल्ड फायर के बीच थिएटर्स में उठा ‘जाट’ का तूफान, सनी देओल के फैंस ने शेयर की झलक

Sunny Deol Jaat Teaser out in cinemas. Photo- X
Inside The Story 

* टीजर में दिखा सनी का एक्शन अवतार
* अगले साल अप्रैल में आएगी फिल्म
* रणदीप हुड्डा बने हैं विलेन

मुंबई। Jaat Teaser: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म वाइल्ड फायर की तरह फैलती जा रही है। इसके बीच जाट का तूफान भी सिनेमाघरों में उफान पर है।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म का टीजर पुष्पा 2 के साथ नत्थी किया गया है। पुष्पा 2 देखने जा रहे फैंस को सनी का दमदार एक्शन भी देखने को मिल रहा है और वो इसको लेकर बिल्कुल खामोश नहीं बैठ रहे।

एक्शन से भरपूर है Jaat Teaser

टीजर की शुरुआत वॉइसओवर के साथ होती है- शाम के साये में वो आता है और रोशनी से पहले गायब हो जाता है। 12 घंटों में जितने मिनट्स होते हैं, उससे कहीं ज्यादा हड्डियां वो तोड़ चुका है। सनी देओल की एंट्री होती है और शुरू होता है ताबड़तोड़ एक्शन।

टीजर के अंत में रणदीप हुड्डा की झलक आती है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Reviews: गूगल रिव्यूज में छाई अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म, औसत रेटिंग 4.2

टीजर देखते ही जोश में आये फैंस

सोशल मीडिया में जाट के टीजर (Jaat Teaser) के वीडियो और स्क्रीनशॉट शेयर किये जा रहे हैं। लोग सनी के एक बार फिर एक्शन अवतार में देख जोश में आ गये हैं। कुछ उत्साहित फैंस ने तो माफी तक मांगी है कि बॉलीवुड ने उनका सही इस्तेमाल नहीं किया।

यह भी पढ़ें: December Movies In Cinemas: ‘पुष्पा 2’ से शुरू और ‘बेबी जॉन’ पर खत्म, बीच में ‘मुफासा’ दिखाएगा अपना दम

जाट (Jaat Teaser) का निर्माण पुष्पा 2 बनाने वाली कम्पनी मैत्री मूवी मेकर्स ही कर रही है। इसके निर्देशक गोपीचंद मालीनेनी हैं, जिनका बॉलीवुड डेब्यू है। गोपीचंद तेलुगु फिल्में बनाते रहे हैं। सनी को उन्होंने उसी अंदाज में पेश किया है। रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में दिखेंगे।

जाट अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है। सनी देओल की यह पहली फिल्म है, जिसका निर्माण साउथ का प्रोडक्शन हाउस कर रहा है और वो पैन इंडिया रिलीज हो रही है। गदर 2 की सुपर सक्सेस के बाद फैंस को सनी की अगली फिल्म के बेताबी से इंतजार है।

जाट के अलावा सनी की लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और नितेश तिवारी की रामायण अपकमिंग फिल्मों में शामिल हैं।