Inside The Story
* विक्रांत मैसी ने जारी किया बयान
* क्यों ले रहे अभिनय से ले रहे ब्रेक?
* पीक पर ब्रेक लेने का दिखाया साहस
मुंबई। Vikrant Massey Clarification: सोमवार को विक्रांत मैसी की सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी। उन्होंने लिखा था कि वो 2025 में फैंस से आखिरी बार मिलेंगे। इस पोस्ट के बाद कयास लगाये जाने लगे कि विक्रांत अभिनय से संन्यास ले रहे हैं। अब एक्टर ने स्टेटमेंट जारी करके पोस्ट पर सफाई जारी की है।
स्टेटमेंट में क्या बोले विक्रांत मैसी?
विक्रांत ने स्टेटमेंट (Vikrant Massey Clarification) में कहा कि लोगों ने उनकी बात को गलत समझ लिया। वो अभिनय छोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि कुछ वक्त के लिए इससे दूरी बना रहे हैं। विक्रांत के आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक-
”मैं सिर्फ अभिनय ही कर सकता हूं। मेरे पास जो कुछ भी है, इसी का दिया हुआ है। मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। मैं बस थोड़ा सा ब्रेक लेना चाहता हूं। अपनी कला को बेहतर करना चाहता हूं।
अभी मुझे एकरूपता के एहसास होता है। मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं या रिटायर हो रहा हूं। मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ वक्त निकालना चाहता हूं। जब समय सही लगेगा, मैं लौट आऊंगा।”
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सफलता के बीच ’12th फेल’ एक्टर ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल
सोमवार को विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि वो 2025 में अपने फैंस से आखिरी बार मिलेंगे। इस पोस्ट में विक्रांत ने साफ लिखा था कि जब समय ठीक होगा, वो वापसी करेंगे।
मगर, तिल का ताड़ बनाने वाली सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट ने विक्रांत के ब्रेक को संन्यास कहकह सनसनी मचा दी।
डॉन 3 के लिए ले रहे ब्रेक?
करियर के इस मुकाम पर विक्रांत का ब्रेक पर जाना एक साहसिक फैसला है। विक्रांत को अच्छा एक्टर हमेशा से माना जाता रहा है, मगर पिछले कुछ वक्त में बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है। 12th फेल के बाद द साबरमती एक्सप्रेस सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार कर रही है।
कहा यह भी जा रहा है कि विक्रांत फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की तैयारियों के लिए लम्बा ब्रेक ले रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें मुख्य खलनायक की भूमिका मिली है और वो पूरी तैयारी के साथ अलग अंदाज में पर्दे पर आना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने सांसदों के साथ देखी फिल्म, विक्रांत मैसी बोले- उम्रभर याद रहेगा दिन