December Movies In Cinemas: ‘पुष्पा 2’ से शुरू और ‘बेबी जॉन’ पर खत्म, बीच में ‘मुफासा’ दिखाएगा अपना दम

Movies releasing in cinemas in December. Photo- Instagram
Inside The Story 

* पुष्पा 2 रचेगी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास?
* गदर 2 के बाद अनिल शर्मा की वनवास
* मुफासा बनेगा दिसम्बर का गेम चेंजर

मुंबई। December Movies In Cinemas: साल के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2024 दिलचस्प रहा। बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइजों की भरमार रही। बड़ी-बड़ी फिल्में ढेर हुईं तो छोटी फिल्मों ने रिकॉर्ड बनाये। अब दिसम्बर में कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं, जो साल को धमाकेदार विदाई दे सकती हैं।

ऐसी फिल्मों की पूरी लिस्ट के साथ आपको बताते हैं कि किस फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है। इनमें हिंदी के साथ साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं।

पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule)

सुकुमार निर्देशित अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर तेलुगु फिल्म 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। पुष्पा 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है, जिसके चलते यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ले सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी उफान पर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 के पहले दिन के शोज के लिए 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हो रही पैन इंडिया फिल्म सभी भाषाओं को मिलाकर 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।

रिलीज डेट: 5 दिसम्बर

यह भी पढ़ें: OTT Movies To Watch In December: अग्नि, सिंघम अगेन, जिगरा, भूल भुलैया… दिसम्बर की अपडेटेड लिस्ट

क्रेवन द हंटर (Kraven The Hunter)

13 दिसम्बर को रिलीज हो रही केवन द हंटर हॉलीवुड फिल्म है। यह मारवल कॉमिक्स के किरदार पर आधारित सुपरहीरो फिल्म है। जे सी चैन्डोर निर्देशित फिल्म में आरोन टेलर-जॉनसन टाइटल रोल में नजर आएंगे। सोनी पिक्चर्स ने इसका आठ मिनट का ओपनिंग सीक्वेंस रिलीज किया है, जो फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ाता है।

जीरो से री-स्टार्ट (Zero Se Re-start)

13 दिसम्बर को ही आ रही जीरो से रीस्टार्ट विधु विनोद चोपड़ा की हिट फिल्म 12th फेल की मेकिंग को दिखाती है। आसान भाषा में कहें तो ये बीटीएस वीडियो है, जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है।

इसमें फिल्म की शूटिंग के समय होने वाली दिलचस्प घटनाओं को देखा जा सकेगा। फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह अच्छा अनुभव हो सकता है। हालांकि, इसकी कारोबार के लिहाज से यह प्रयोग से ज्यादा कुछ नहीं।

वनवास

दिसम्बर में सिनेमाघरों में आ रही फिल्मों की लिस्ट (December Movies In Cinemas) में गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले अनिल शर्मा की वनवास भी है। फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।

इस बार कहानी एक बुजुर्ग के इर्द-गिर्द है, जिसका परिवार उसे वाराणसी के वृद्धाश्रम में छोड़कर चला गया है, मगर यह बुजुर्ग इस बात से अनजान है और वो बार-बार परिवार के पास जाना चाहता है।

गदर 2 की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह सनी देओल थे। अब उस फिल्म की सफलता का वनवास को कितना फायदा मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी।

रिलीज डेट: 20 दिसम्बर

मुफासा- द लायन किंग (Mufasa The Lion King)

वनवास के साथ 20 दिसम्बर को एक और पारिवारिक फिल्म रिलीज हो रही है- मुफासा: द लायन किंग। लीजेंड्री कार्टून फिल्म द लायन किंग फ्रेंचाइजी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौंका सकती है। भारत में भी फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है।

कई बड़े सितारे फिल्म से जुड़े हैं। हिंदी वर्जन को शाह रुख खान (मुफासा), आर्यन खान (सिम्बा) और अबराम खान (यंग मुफासा) ने आवाजें दी हैं। वहीं, तेलुगु में महेश बाबू मुफासा के किरदार की आवाज बने हैं। अबराम का यह फिल्म डेब्यू है।

यह भी पढ़ें: Mufasa The Lion King: बहाना मुफासा का, शाह रुख खान ने सुना दी अपनी दास्तां, देखें यह वीडियो

बेबी जॉन (Baby John)

साल की विदाई वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन के साथ होगी। क्रिसमस पर रिलीज हो रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है। एटली इस फिल्म के निर्माता हैं। निर्देशन कलीस ने किया है। यह मसाला एंटरटेनर पैन इंडिया रिलीज होगी।

रिलीज डेट: 25 दिसम्बर