Inside This Story
* कब मनाया जाएगा सिनेमा लवर्स डे?
* कौन-सी फिल्में ऑफर में होंगी शामिल?
* क्या है इस दिन की खास बातें?
मुंबई। Cinema Lovers Day: बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के शौकीन हैं और अगर पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज हुई फिल्में सिनेमाघरों में नहीं देख सके हैं तो अब बेहतरीन मौका है। अपनी पसंदीदा फिल्में घटी हुई दरों पर देख सकते हैं। पीवीआर आइनॉक्स ने सिनेमा लवर्स डे की घोषणा की है।
कब होगा Cinema Lovers Day?
सिनेमा लवर्स डे 29 नवम्बर को देशभर में मनाया जा रहा है। इसके तहत पीवीआर आइनॉक्स सिनेमाघरों में घटी दरों पर फिल्मों के टिकट खरीदे जा सकते हैं। दर्शक कोई भी फिल्म महज 99 रुपये में देख सकेंगे। यह टिकट का बेस प्राइस है। टैक्स जोड़कर रकम कुछ अधिक बनेगी।
पीवीआर आइनॉक्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि देशभर में मल्टीप्लेक्स चेन की 1744 स्क्रींस पर टिकटों के दाम घटाये गये हैं। दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ और इंदौर में सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: What’s On OTT This Week: रोमांस, रोमांच और एक्शन से भरपूर नवम्बर का आखिरी हफ्ता
Indulge in the excitement of the latest blockbuster films on the big screen for just ₹99! 🎬✨ Celebrate your love for cinema this Cinema Lovers Day on November 29.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) November 27, 2024
Only 2 days to go – book your tickets for ₹1 with your PVR INOX Kotak Credit Card. 🎫
.
.
.
T&Cs Apply… pic.twitter.com/aNPSHrhLl2
सिनेमा लवर्स डे में शामिल होंगी ये फिल्में
- मोआना 2
- बापू नी मांदा मेरा
- मियां बीवी राजी की करेंगे पाजी
- मिस यू
- बीवी नम्बर वन
- कल हो ना हो
- भूल भुलैया 3
- द साबरमती रिपोर्ट
- सिंघम अगेन
- ग्लैडिएटर 2
- वेनम- द लास्ट डांस
इस ऑफर (Cinema Lovers Day) की अधिक जानकारी के लिए पीवीआर आइनॉक्स की वेबसाइट पर जाना होगा। सिनेमा लवर्स डे मनाने की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी के बाद हुई थी, जब सिनेमाघरों से दूर हुए दर्शकों को बुलाने के लिए यह आयोजन शुरू किया गया था।
इस दौरान बड़ी तादाद में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे और घटी कीमतों पर फिल्मों का लुत्फ उठाया।