The Sabarmati Report: पहले हफ्ते में ही गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’

The Sabarmati Report tax free in six states. Photo- Instagram
Inside This Story 

* कहां-कहां टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट?
* टैक्स फ्री का बॉक्स ऑफिस पर कितना असर?
* क्या बोले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ?

मुंबई। The Sabarmati Report Tax Free: एकता कपूर निर्मित द साबरमती एक्सप्रेस को टैक्स फ्री करने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की गई। दोनों राज्यों को मिलाकर फिल्म अब तक छह राज्यों में टैक्स फ्री की जा चुकी है। इन सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं।

अयोध्या के कारण फिल्म से खास जुड़ाव

गोधरा स्टेशन पर 2002 में साबरमती एक्सप्रेस को आग के हवाले करने की घटना के बाद मीडिया की कवरेज पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ के सिनेमाघर में फिल्म देखी।

इसके बाद उन्होंने इसे राज्य में टैक्स फ्री (The Sabarmati Report Tax Free) करने की घोषणा की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें। योगी ने कहा कि फिल्म के तार अयोध्या और कार सेवकों से जुड़े हैं, इसलिए यह फिल्म उनके लिए खास है। सीएम योगी की पूरी बात नीचे सुन सकते हैं-

यह भी पढ़ें: 120 Bahadur: मेजर शैतान सिंह के किरदार में गरजे फरहान अख्तर, रेजांग ला युद्ध की 62वीं बरसी पर शेयर किया लुक

जीतेंद्र के साथ गुजरात से सीएम ने देखी फिल्म

इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार की रात गांधीनगर के सिनेमाघर में फिल्म देखी और उसके बाद इसे राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इस स्क्रीनिंग के दौरान निर्माता एकता कपूर, वेटरन एक्टर जीतेंद्र और गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी माैजूद रहे थे।

फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी नेताओं ने फिल्म की सोशल मीडिया में तारीफ की। सभी ने कहा कि इस फिल्म के लिए साबरमती एक्सप्रेस घटना का सच सालों बाद बाहर आया है।

उत्तर प्रदेश और गुजरात से पहले छत्तीगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री फिल्म देखने के बाद इसे राज्यों में टैक्स फ्री (The Sabarmati Report Tax Free) कर चुके हैं।

यह भी पढें: The Sabarmati Report: पीएम मोदी की पोस्ट के बाद इन चार राज्यों में Tax Free हुई विक्रांत मैसी की फिल्म

टैक्स फ्री होने के बाद कलेक्शंस में उछाल

बॉक्स ऑफिस पर द साबरमती रिपोर्ट छह दिनों में 13.06 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.69 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद शनिवार को 2.62 करोड़, रविवार को 3.74 करोड़, सोमवार को 1.45 करोड़, मंगलवार को 1.64 करोड़ और बुधवार को 1.92 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था।

राज्यों में टैक्स फ्री (The Sabarmati Report Tax Free) होने के बाद फिल्म के कलेक्शंस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि, यह ग्रोथ बहुत ज्यादा नहीं है।

धीरज सरना निर्देशित फिल्म में विक्रांत मैसी ने हिंदी के पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी की घटना की सही वजह बाहर ना आने के बाद नशे का शिकार हो जाता है। राशि खन्ना भी पत्रकार की भूमिका में हैं। रिद्धि डोगरा ने अंग्रेजी की पत्रकार का किरदार निभाया है।