Inside This Story
* क्या बोले पीएम और गृह मंत्री?
* राज्यों के सीएम ने लिखीं पोस्ट?
* पांच दिनों में कितनी कमाई?
मुंबई। 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी और इसकी मीडिया रिपोर्टिंग के विषय पर बनी द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म पर अब राज्य सरकारें मेहरबान हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पीएम मोदी की पोस्ट
द साबरमती रिपोर्ट 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 17 नवम्बर को पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म को लेकर लिखी गई एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा था- ”सही कहा।
यह अच्छी बात है कि सच बाहर आ रहा है, और वो भी इस तरह कि लोग इसे देख सकते हैं। फर्जी कथ्य एक निश्चित समय तक ही बना रह सकता है, तथ्य बाहर आकर ही रहते हैं।”
पीएम मोदी ने जिस पोस्ट को री-पोस्ट किया था, उसे आलोक भट्ट नाम के हैंडल से लिखा गया था। इस पोस्ट में लेखक ने चार बिंदुओं में फिल्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किये थे।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: 17 दिनों बाद 250 के पार दोनों फिल्में, तीसरे वीकेंड में ‘भूल भुलैया 3’ आगे
Well said. It is good that this truth is coming out, and that too in a way common people can see it.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
A fake narrative can persist only for a limited period of time. Eventually, the facts will always come out! https://t.co/8XXo5hQe2y
अमित शाह की पोस्ट
पीएम मोदी की पोस्ट के बाद 18 नवम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उसी पोस्ट को री-पोस्ट करके लिखा- ”इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई ताकतवर ईकोसिस्टम कितनी कोशिश करता है, यह सच को ज्यादा समय तक अंधेरे में छिपाकर नहीं रख सकता।
द साबरमती रिपोर्ट अपने साहस से उसी ईकोसिस्टम को नकारते हुए दुर्भाग्यशाली घटनाक्रम के पीछे के सच को दिन के उजाले में लेकर आती है।”
कुछ अन्य राजनीतिक लोगों ने फिल्म को लेकर मिलती-जुलती पोस्ट सोशल मीडिया में लिखीं। फिल्म की राजनीतिक हल्कों में चर्चा शुरू होने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का सिलसिला शुरू हुआ।
छत्तीसगढ़
पहल छत्तीसगढ़ ने की। मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडस से 19 नवम्बर की शाम को पोस्ट लिखकर राज्य में इसके टैक्स फ्री होने की सूचना दी गई। सीएएमओ की पोस्ट नीचे पढ़ें:
हरियाणा
19 नवम्बर को हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सैनी ने अपने साथियों और फिल्म की टीम के साथ चंडीगढ़ में द साबरमती एक्ट्रेस देखी। 20 नवम्बर को निर्माता एकता कपूर और फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने नायब सैनी से संत कबीर कुटीर में मुलाकात की। बाद में फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया गया।
आज 'THE साबरमती REPORT' की स्टारकॉस्ट एवं टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ फिल्म देखी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 19, 2024
फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता।दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए।
मैं फिल्म के… pic.twitter.com/J5jIUtfVqK
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने 'THE साबरमती REPORT' की टीम का संत कबीर कुटीर पर अभिनंदन किया
— CMO Haryana (@cmohry) November 20, 2024
उन्होंने कहा कि फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता। दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से… pic.twitter.com/vvMoaA4gZh
मध्य प्रदेश
20 नवम्बर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांस मैसी से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आये। इसके साथ सीएम ने लिखा कि हमने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। अपने मंत्रीमंडल के साथ वो फिल्म देखने भी जा रहे हैं।
'द साबरमती रिपोर्ट' फ़िल्म के अभिनेता श्री विक्रांत मैसी जी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 20, 2024
मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने जा रहा हूँ।… pic.twitter.com/ZrRgVA6yU7
राजस्थान
20 नवम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने व्यक्तिगत एक्स हैंडल से फिल्म को राज्य में कर-मुक्त करने की घोषणा की।
साथ ही यह भी लिखा कि फिल्म इतिहास के उस काल खंड का सच दिखाती है, जिसे कुछ स्वार्थी लोगों ने विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। भजनलाल शर्मा की पूरी पोस्ट नीचे पढ़ें:
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने किया एलान, अगले साल इस तारीख को देशभर के सिनेमाघरों में लगेगी Emergency
11 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म की रफ्तार धीमी मगर सधी हुई है। मंगलवार तक रिलीज के पांच दिनों में 11.14 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.69 करोड़, शनिवार को 2.62 करोड़, रविवार को 3.74 करोड़, सोमवार को 1.45 करोड़ और मंगलवार को 1.64 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।