The Sabarmati Report: पीएम मोदी की पोस्ट के बाद इन चार राज्यों में Tax Free हुई विक्रांत मैसी की फिल्म

The Sabarmati Report trailer out. Photo- Instagram
Inside This Story 

* क्या बोले पीएम और गृह मंत्री?
* राज्यों के सीएम ने लिखीं पोस्ट?
* पांच दिनों में कितनी कमाई?

मुंबई। 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी और इसकी मीडिया रिपोर्टिंग के विषय पर बनी द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म पर अब राज्य सरकारें मेहरबान हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

पीएम मोदी की पोस्ट

द साबरमती रिपोर्ट 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 17 नवम्बर को पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म को लेकर लिखी गई एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा था- ”सही कहा।

यह अच्छी बात है कि सच बाहर आ रहा है, और वो भी इस तरह कि लोग इसे देख सकते हैं। फर्जी कथ्य एक निश्चित समय तक ही बना रह सकता है, तथ्य बाहर आकर ही रहते हैं।”

पीएम मोदी ने जिस पोस्ट को री-पोस्ट किया था, उसे आलोक भट्ट नाम के हैंडल से लिखा गया था। इस पोस्ट में लेखक ने चार बिंदुओं में फिल्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किये थे।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: 17 दिनों बाद 250 के पार दोनों फिल्में, तीसरे वीकेंड में ‘भूल भुलैया 3’ आगे

अमित शाह की पोस्ट

पीएम मोदी की पोस्ट के बाद 18 नवम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उसी पोस्ट को री-पोस्ट करके लिखा- ”इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई ताकतवर ईकोसिस्टम कितनी कोशिश करता है, यह सच को ज्यादा समय तक अंधेरे में छिपाकर नहीं रख सकता।

द साबरमती रिपोर्ट अपने साहस से उसी ईकोसिस्टम को नकारते हुए दुर्भाग्यशाली घटनाक्रम के पीछे के सच को दिन के उजाले में लेकर आती है।”

कुछ अन्य राजनीतिक लोगों ने फिल्म को लेकर मिलती-जुलती पोस्ट सोशल मीडिया में लिखीं। फिल्म की राजनीतिक हल्कों में चर्चा शुरू होने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का सिलसिला शुरू हुआ।

छत्तीसगढ़

पहल छत्तीसगढ़ ने की। मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडस से 19 नवम्बर की शाम को पोस्ट लिखकर राज्य में इसके टैक्स फ्री होने की सूचना दी गई। सीएएमओ की पोस्ट नीचे पढ़ें:

हरियाणा

19 नवम्बर को हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सैनी ने अपने साथियों और फिल्म की टीम के साथ चंडीगढ़ में द साबरमती एक्ट्रेस देखी। 20 नवम्बर को निर्माता एकता कपूर और फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने नायब सैनी से संत कबीर कुटीर में मुलाकात की। बाद में फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया गया।

मध्य प्रदेश

20 नवम्बर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांस मैसी से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आये। इसके साथ सीएम ने लिखा कि हमने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। अपने मंत्रीमंडल के साथ वो फिल्म देखने भी जा रहे हैं।

राजस्थान

20 नवम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने व्यक्तिगत एक्स हैंडल से फिल्म को राज्य में कर-मुक्त करने की घोषणा की।

साथ ही यह भी लिखा कि फिल्म इतिहास के उस काल खंड का सच दिखाती है, जिसे कुछ स्वार्थी लोगों ने विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। भजनलाल शर्मा की पूरी पोस्ट नीचे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने किया एलान, अगले साल इस तारीख को देशभर के सिनेमाघरों में लगेगी Emergency

11 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म की रफ्तार धीमी मगर सधी हुई है। मंगलवार तक रिलीज के पांच दिनों में 11.14 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.69 करोड़, शनिवार को 2.62 करोड़, रविवार को 3.74 करोड़, सोमवार को 1.45 करोड़ और मंगलवार को 1.64 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।