Mufasa- The Lion King Hindi Trailer: मुफासा की आवाज बने दिग्गज सितारे, शाह रुख खान के बेटे अबराम का डेब्यू

Mufasa The Lion King trailer out. Photo- Instagram
Inside This Story 

* मुफासा दिसम्बर में रिलीज होगी
* शाह रुख, आर्यन, अबराम की आवाजें
* तमिल और तेलुगु में भी होगी रिलीज

मुंबई। हॉलीवुड फिल्म मुफासा- द लायन किंग को भारत में बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म के विभन्न किरदारों को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमा के दिग्गज आवाज दे रहे हैं। शाह रुख खान के छोटे बेटे अबराम मुफासा- द लायन किंग से डेब्यू करने जा रहे हैं।

वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की फिल्म का निर्देशन बेरी जेनकिंस ने किया है। इस फोटोरियलिस्टिक एनिमेटेड फिल्म के अंग्रेजी वर्जन में मुफासा की आवाज आरोन पियरे बने हैं, जबकि ताका (स्कार) को केल्विन हैरीसन जूनियर ने आवाजा दी है।

फिल्म 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

शाहरुख खान और महेश बाबू ने हिंदी और तेलुगु में मुफासा को अपनी आवाज दी है। अब इसके तमिल वर्जन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। तमिल अभिनेता अर्जुन दास तमिल वर्जन में मुफासा की आवाज बने हैं।

मुफासा और अन्य किरदारों को विभिन्न भाषाओं में आवाज देने वाले कलाकार इस प्रकार हैं-

मुफासा: द लायन किंग (हिंदी)

  • मुफासा के लिए शाहरुख खान
  • सिम्बा के लिए आर्यन खान
  • मुफासा (शावक) के लिए अबराम खान
  • पुंबा के लिए संजय मिश्रा
  • टिमोन के लिए श्रेयस तलपड़े
  • रफीकी के लिए मकरंद देशपांडे
  • ताका के लिए मियांग चांग

यह भी पढ़ें: Wolf Man: बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से आएगा ‘भेड़िया’, 83 साल पुरानी फिल्म का रीबूट है Julia Garner की फिल्म

मुफासा: द लायन किंग (तमिल)

  • मुफासा के लिए अर्जुन दास
  • ताका के लिए अशोक सेलवन
  • पुंबा के लिए रोबो शंकर
  • टिमोन के लिए सिंगम पुली
  • युवा रफीकी के लिए वीटीवी गणेश
  • किरोस के लिए एम. नासिर

मुफासा: द लायन किंग (तेलुगु)

  • मुफासा के लिए सुपरस्टार महेश बाबू
  • पुंबा के लिए ब्रह्मानंदम
  • टिमोन के लिए अली
  • ताका के लिए सत्यदेव
  • किरोस के लिए अयप्पा पी शर्मा

यह भी पढ़ें: Karate Kid Legends: फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म में साथ आए मिस्टर हान और डैनियल लारुसो, इस तारीख को होगी रिलीज

मुफासा- द लायन किंग, 2019 में आई द लायन किंग का प्रीक्वल है, जो मुफासा के बेटे सिम्बा की कहानी थी।

इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1994 में एनिमेशन फिल्म द लायन किंग के साथ हुई थी। 1998 में इसका सीक्वल द लायन किंग 2- सिम्बाज प्राइड आया। 2019 में आई द लायन किंग 1994 में आई फिल्म का रीमेक थी।