Inside This Story
* शोबिज पर बेस्ड है सीरीज
* शो के क्रिएटर भी हैं आर्यन
* गौरी खान ने किया है निर्माण
मुंबई। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज के जरिए इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। ऐसी खबरें काफी समय से आ रही हैं।
मंगलवार को शाह रुख ने सोशल मीडिया के जरिए आर्यन के डेब्यू और नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की आधिकारिक घोषणा कर दी।
2025 में रिलीज होगी आर्यन की सीरीज
स्टेटमेंट में लिखा गया है- इस 2025, नेटफ्लिक्स और रेडचिलीज एंटरटेनमेंट अपनी ही तरह की एक बॉलीवुड सीरीज के लिए साथ आये हैं, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और आर्यन खान ने क्रिएट और डायरेक्ट किया है।
इस स्टेटमेंट को शेयर करके किंग खान ने लिखा- वो दिन खास होता है, जब दर्शकों के सामने एक नई कहानी पेश की जाती है।
आज का दिन और भी ज्यादा खास है, क्योंकि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आर्यन खान नेटफ्लिक्स की नई सीरीज के जरिए अपना सफर शुरू कर रहे हैं।
बेलौस कहानी, अफरा-तफरी, दिलचस्प दृश्य और ढेर सारा मजा और जज्बात। जाओ, लोगों का मनोरंजन करो आर्यन। शोबिज की तरह कोई बिजनेस नहीं है।
यह भी पढे़ं: Agni OTT Release Date: हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहली बार फायर फाइटर्स की कहानी, प्राइम वीडियो पर इस दिन देखें फिल्म
It’s a special day when a new story is being presented for the audience. Today is even more special as @RedChilliesEnt and Aryan Khan embark on their journey to showcase their new series on @NetflixIndia . Here’s to untamed story telling….controlled chaos…gutsy scenes and lots… pic.twitter.com/8v0eBzRZ6S
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 19, 2024
नेटफ्लिक्स के साथ रेड चिलीज का छठा प्रोजेक्ट
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स की यह छठी साझेदारी है। शाह रुख की कम्पनी इससे पहले डार्लिंग्स, भक्षक, क्लास ऑफ 83, बेताल और बार्ड ऑफ ब्लड नेटफ्लिक्स के लए बना चुकी है।
नेटफ्लिक्स की ओर से जारी किये गये स्टेटमेंट के मुताबिक, यह एक आउटसाइडर की कहानी होगी। ग्लैमर की इस दुनिया में उसे सफलता हासिल करने के लिए क्या करना पड़ता है।
इस प्रोजेक्ट की घोषणा इसी हफ्ते लॉस एंजिलिस में में हुए एक इवेंट में भी की गई थी। इसमें नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजरिया ने 2025 में आने वाले इंटरनेशनल टाइटल्स की जानकारी दी थी।
आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट का टाइटल अभी नहीं दिया गया है। हालांकि, खबरों में स्टारडम नाम तैरता रहा है। इसमें बॉबी देओल के होने की भी खबरें आती रही हैं।
बता दें, शाह रुख की बेटी सुहाना खान ने 2023 में द आर्चीज फिल्म से डेब्यू किया था, जो नेटफ्लिक्स पर ही आई थी।
यह भी पढ़ें: Sikandar Ka Muqaddar Trailer: क्या खुल पाएगा 50 करोड़ के हीरों की चोरी का रहस्य? देखिए सस्पेंस से भरा ट्रेलर