Shaktimaan Returns: जैसा आपने सोचा, वैसा कुछ नहीं! 27 साल बाद क्यों लौटा शक्तिमान?

Mukesh Khanna returns as Shakitmaan. Photo- Screenshot
खास बातें 

* मुकेश खन्ना ने एक गाने के लिए फिर पहना कॉस्ट्यूम
* नहीं आ रहा शक्तिमान धारावाहिक का सीक्वल
* क्रांतिकारियों पर आधारित है मुकेश खन्ना का गाया गीत

मुंबई। दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा- अराइविंग सून यानी जल्द आ रहा है। इसके साथ एक टीजर भी शेयर किया, जिसमें शक्तिमान धारावाहिक की कुछ झलकियां थीं। अंत में मुकेश खन्ना अपनी आवाज में एक गीत गाते दिखते हैं।

इस टीजर को खूब प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से ज्यादातर निराशाभरी थीं। पहले तो लोग इस बात से उत्साहित हुए कि सालों बाद उनके बचपन का प्रिय शो शक्तिमान लौट रहा है, मगर जब टीजर देखा तो उनके होश उड़ गये। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया में मुकेश खन्ना से फरियाद की कि उनके बचपन की यादों को बर्बाद ना करें।

क्रांतिकारियों पर क्विज सॉन्ग लेकर लौटा शक्तिमान

अब शक्तिमान के लौटने की वजह सामने आ गई है और टीजर देखकर घबराये यूजर्स चैन की सांस ले सकते हैं। दरअसल, मुकेश खन्ना ने यह कॉस्ट्यूम एक देशभक्ति गीत के लिए पहना था, जो उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के यू-ट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर रिलीज किया है।

यह भी पढ़ें: India’s Best Dancer Season 4 Winner: अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से Steve Jyrwa ने जीते दिल और ट्रॉफी

यह स्वतंत्रता सेनानियों के बारे क्विज आधारित गीत है, जिसे मुकेश खन्ना ने खुद ही आवाज दी है। इसके बोल दीपक त्रिपाठी ने लिखे हैं। संगीत सूर्य राज कमल का है। मुकेश खन्ना इसके निर्माता भी हैं। इसे बोरिवली पश्चिम के सेंट रॉक्स स्कूल में शूट किया गया है।

गाने में मुकेश खन्ना क्रांतिकारियों के बारे में बच्चों से गीत शैली में पहेली पूछते हैं। बच्चे उसी सुर-ताल में जवाब देते हैं। 7 मिनट 41 सेकंड का वीडियो सोमवार (11 नवम्बर) को अपलोड किया गया था और यह स्टोरी लिखे जाने तक दो लाख 13 हजार से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है।

क्यों बनाया ये गाना?

इस गाने की जरूरत के बारे में मुकेश खन्ना ने कहा कि 1997 में एक महिला ने उन्हें बताया, शक्तिमान शो देखने के बाद उनके बेटे ने दूध पीना शुरू कर दिया था। उससे मुझे एहसास हुआ कि शक्तिमान सुपर टीचर भी है। मुझे लगता है कि यह भविष्य में शक्तिमान के साथ नहीं हो पाएगा। इसलिए यह गाना रिकॉर्ड किया है, जिसके जरिए मैं बच्चों को बताना चाहता हूं कि क्रांतिकारियों के क्या नाम हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के एक वीडियो में मुकेश खन्ना बताते हैं कि क्रांतिकारियों के नाम डायलॉग के जरिए भी बोले जा सकते थे, मगर उन्होंने गाना इसलिए चुना, क्योंकि सुनने में मधुर लगता है और ज्यादा इफेक्टिव होता है। फिर निकला कि हम गा लेते हैं, फिर आया कि चलो शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहनकर गा लेते हैं।

यह भी पढ़ें: रामभक्ति में डूबने के लिए हो जाएं तैयार, दूरदर्शन पर आ रही है Kaakbhushandi Ramayan, अजय देवगन ने किया एलान

मुकेश खन्ना ने शक्तिमान फिल्म को लेकर कहा कि आज भी यह सवाल है कि कौन एक्टर शक्तिमान बनेगा। मैं एक एक्टर के बारे में बोल भी गया हूं, जो मैंने धृष्टता की। मुझे नहीं बोलना चाहिए था। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह को शक्तिमान के किरदार के लिए एप्रोच किये जाने की खबरें आई थीं। कुछ साल पहले सोनी पिक्चर्स ने शक्तिमान का एक टीजर भी जारी किया था।