खास बातें
* अनुपमा में लीड रोल निभाती हैं रूपाली गांगुली
* बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों से शुरू किया करियर
* बिग बॉस के पहले सीजन में हुईं थी शामिल
मुंबई। स्टार प्लस के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा में शीर्षक किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ 50 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजने के लिए चर्चा में हैं।
ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके रूपाली और अपने पिता अश्विन वर्मा के खिलाफ काफी कुछ कहा था, जो रूपाली गांगुली के पति हैं।
हालांकि, एक दिन बाद मंगलवार को ईशा ने यह वीडियो डिलीट कर दिया। इन खबरों के बीच आपको रूपाली गांगुली के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो कम ही लोग जानते हैं। अनुपमा शो से शोहरत की बुलंदी पर पहुंचीं रूपाली की जड़ें मनोरंजन इंडस्ट्री में काफी गहरी हैं।
कौन हैं टीवी की अनुपमा रूपाली गांगुली?
रूपाली गांगुली हिंदी सिनेमा के चर्चित निर्देशक रहे अनिल गांगुली की बेटी हैं। अनिल गांगुली ने सत्तर के दौर में कई प्रशंसित फिल्मों का निर्देशन किया था, जिनमें से एक कोरा कागज है। 1974 में आई इस फिल्म में विजय आनंद और जया भादुड़ी (बच्चन) ने लीड रोल निभाये थे।
1975 में उनके निर्देशन में बनी तपस्या आई, जिसमें राखी ने लीड रोल निभाया था। इन दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। उनकी फिल्मों के विषय महिला प्रधान होते थे, तो पति-पत्नी के मुद्दों के आसपास घूमते थे।
उन्होंने धर्मेंद्र, जीतेंद्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर, राकेश रोशन, ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, अक्षय कुमार को फिल्मों में निर्देशित किया था।
अंगारा से मिथुन के साथ किया लीड रोल में डेब्यू
कुछ फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम करने के बाद रूपाली गांगुली ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने पिता के निर्देशन में बनी मसाला एंटरटेनर एक्शन फिल्म अंगारा से डेब्यू किया था, जिसमें वो मिथुन चक्रवर्ती के अपोजिट फीमेल लीड थीं।
1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में कमल सदाना, सिमरन और सदाशिव अमरापुरकर भी सहयोगी भूमिकाओं में थे।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अनिल गांगुली निर्देशित यह आखिरी हिंदी फिल्म है। यह भी संयोग है कि कई साल बाद रूपाली टीवी शो अनुपमा में मिथुन की बहू मदालसा शर्मा की सौतन का किरदार निभा रही हैं।
1997 में गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने दो आंखें बारह हाथ फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें गोविंदा के साथ रूपाली फीमेल लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्मों में रूपाली का करियर ज्यादा लम्बा नहीं चला।
यह भी पढ़ें: Helena Luke Death: कौन थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक, जिनका अमेरिका में हुआ निधन?
बिग बॉस के पहले सीजन में रहीं कंटेस्टेंट
साल 2000 में सुकन्या सीरियल के साथ छोटे पर्दे का रुख किया। हालांकि, उनके करियर को नई दिशा देने का काम मडेकिल धारावाहिक संजीवनी ने किया, जिसमें उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का रोल निभाया था। 2006 में रूपाली बिग बॉस के पहले सीजन का भी हिस्सा बनीं।
2009 में वो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 में शामिल हुईं। 2020 से रूपाली अनुपमा में काम कर रही हैं। टीआरपी में अव्वल रहने वाले इस शो ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलवाई।