Kal Ho Naa Ho: 21 साल बाद सिनेमाघरों में फिर लौट रही शाह रुख की मूवी, पढ़ें फिल्म के बारे में अनसुनी बातें

Kal Ho Naa Ho re-releasing in cinemas. Photo- Instagram
खास बातें 

* 2003 में रिलीज हुई थी कल हो ना हो
* निखिल आडवाणी ने किया डायरेक्टोरियल डेब्यू
* प्रीति जिंटा ने जीता था बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

मुंबई। कल हो ना हो, हिंदी सिनेमा की चर्चित फिल्मों में शामिल है। 2003 में रिलीज हुई फिल्म 28 नवम्बर को 21 साल पूरे कर रही है, मगर इससे पहले इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। धर्मा प्रोडक्शंस ने मंगलवार को घोषणा की कि फिल्म इसी हफ्ते सिनेमाघरों में फिर रिलीज की जा रही है।

धर्मा मूवीज के सोशल मीडिया एकाउंट्स से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, कल हो ना हो 15 नवम्बर को पीवीआर और आइनॉक्स मल्टीप्लेक्सेज में रिलीज की जा रही है। यह 2003 की सबसे सफल फिल्म थी। साथ ही अवॉर्ड समारोहों में भी फिल्म ने अपना दमखम दिखाया था। जानते हैं इससे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

निखिल आडवाणी ने किया था डेब्यू

कल हो ना हो निर्देशक निखिल आडवाणी की डेब्यू फिल्म है। इससे पहले उन्होंने कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें और कभी खुशी कभी गम फिल्मों में बतौर एसोसिएट काम किया था।

इस रोमांटिक ड्रामा प्रेम त्रिकोण की कहानी करण जौहर ने लिखी थी। शाह रुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे, राजपाल यादव और दारा सिंह सहयोगी भूमिकाओं में दिखे थे।

कई सितारों ने किये थे कैमियो

यह फिल्म कई कैमियोज के लिए भी चर्चित रही थी। संजय कपूर, काजोल, सोनाली बेंद्रे, रानी मुखर्जी, आनायटा श्रॉफ अदजानिया ने फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस दी थी। फराह खान और करण जौहर ग्राहकों के रूप में फिल्म के एक दृश्य में नजर आये थे।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: राजू, श्याम और बाबू भैया को साथ देख खिल उठे फैंस, सुनील शेट्टी ने सच्चाई बताकर तोड़ दिया दिल

अवॉर्ड समारोहों में छाई रही कल हो ना हो

कल हो ना हो ने उस साल के पुरस्कार समारोहों में भी जलवा दिखाया था। 51वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इसे बेस्ट म्यूजिक (शंकर-एहसान-लॉय) और बेस्ट सिंगर मेल (सोनू निगम) कैटगरीज में अवॉर्ड मिले थे। कल हो ना हो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की 11 कैटेगरीज में नॉमिनेट थी, जिनमें से 8 पुरस्कार जीते थे।

प्रीति जिंटा को बेस्ट एक्ट्रेस, सैफ अली खान को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और जया बच्चन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। आइफा अवॉर्ड्स में इसे 16 नॉमिनेशंस मिले थे, जिसमें से 13 जीते थे।