Karan Arjun Trailer: अगले हफ्ते बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे Salman-Shah Rukh, कल आएगा 30 साल पुरानी फिल्म का नया ट्रेलर

Karan Arjun re-release next week. Photo- X
खास बातें 

* 1995 में पहली बार रिलीज हुई थी करन अर्जुन
* शाह रुख-सलमान पहली बार आये थे साथ
* राकेश रोशन ने किया था फिल्म का निर्देशन

मुंबई। पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने के चलन ने फिलहाल जोर पकड़ा हुआ है। इसी क्रम में अब शाह रुख खान और सलमान खान की कल्ट फिल्म करन-अर्जुन सिनेमाघरों में फिर उतारी जा रही है। रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं।

कल रिलीज होगा करन-अर्जुन का ट्रेलर?

फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी और बताया कि करन-अर्जुन का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा। राकेश रोशन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके लिखा- 30 साल बाद आ रहे हैं वापस। कल ट्रेलर आएगा। फिल्म 22 नवम्बर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

पुनर्जन्म पर आधारित है करन-अर्जुन

करन-अर्जुन पहली बार 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाह रुख और सलमान पहली बार साथ आये थे। इसकी कहानी दो भाइयों के पुनर्जन्म के विषय पर आधारित है। पहले जन्म में गांव के अत्याचारी ठाकुर के हाथों मारे गये दोनों भाइयों दूसरे जन्म में बदला लेने के लिए लौटते हैं। फिल्म में सलमान खान करन और अजय के किरदार में थे, जबकि शाह रुख ने अर्जुन और विजय की भूमिकाएं निभाई थीं।

दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने फिल्म में ठाकुर दुर्जन सिंह का रोल निभाया था। राखी करन-अर्जुन की मां दुर्गा सिंह के रोल में थीं। ममता कुलकर्णी और काजोल फीमेल लीड थीं। ममता की जोड़ी सलमान के साथ बनी थी, जबकि काजोल शाह रुख के साथ पेयर अप हुई थीं।

फिल्म का संगीत राजेश रोशन ने दिया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ। करन-अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखी जा सकती है।

यह भी पढे़ं: ‘थुलथुल शरीर और चेहरे पर उलझन’, Abhishek Bachchan ने शेयर की I Want To Talk की पहली झलक

ये फिल्में 2024 में हुईं दोबारा रिलीज

हाल ही में कई फिल्में दोबारा रिलीज की गई हैं। इनमें शाह रुख खान की वीर जारा, रणबीर कपूर की रॉकस्टार, सलमान खान की हम आपके हैं कौन, रणबीर कपूर की यह जवानी है दीवानी, शाह रुख खान की चक दे इंडिया, शाहिद करीना की जब वी मेट, शाह रुख की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मनोज बाजपेयी की गैंग्स ऑफ वासेपुर, आर माधवन-सैफ अली खान-दीया मिर्जा की रहना है तेरे दिल में और तुम्बाड शामिल हैं। इन सभी में सोहम शाह की तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। फिल्म ने पहली रिलीज की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया।