खास बातें
* 2000 में रिलीज हुई थी प्रियदर्शन निर्देशित हेरा फेरी
* अक्षय कुमार की पहली हिट कॉमेडी फिल्म
* 2006 में आया था फिल्म का सीक्वल हेरा फेरी 2
मुंबई। बात 11 नवम्बर सोमवार की है। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक साथ मुंबई के कलीना एटरपोर्ट पर साथ नजर आये। कलीना एयरपोर्ट से प्राइवेट विमान उड़ान भरते हैं। तीनों कलाकारों की एक साथ तस्वीरें जब सोशल मीडिया में आईं तो हल्ला मच गया कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू होने वाली है।
क्यों साथ दिखे राजू, श्याम और बाबू भैया?
फैंस ने तस्वीरों पर कमेंट किये और खुशी जताई कि आखिरकार उनकी पसंदीदा फिल्म की अगली कड़ी का सपना पूरा होने जा रहा है, मगर यह खुशी चंद घंटों तक ही काबिज रही, क्योंकि सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इन तस्वीरों को शेयर करके सच्चाई बता दी।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies: 6 फिल्में, 2 महीने… और कयामत का इंतजार! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हाहाकार?
सुनील ने कप्शन में लिखा- धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा लौट आया है। लेकिन, इस बार कोई हेरा फेरी नहीं हो रही। बस कूडो एक्शन के लिए बाहर निकले हैं। 16वें अक्षय कुमार कूडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए जा रहे हैं। इन तस्वीरों पर कई फैंस ने प्यार लुटाया है।
कहां तक पहुंची हेरा फेरी 3 की तैयारी?
अब सवाल यह है कि हेरा फेरी 3 का इंतजार कभी खत्म होगा भी या नहीं? अगर यह फिल्म बन रही है तो बात कहां तक पहुंची है? फिल्म को लेकर आखिरी अपडेट अक्टूबर में आया था। हेरा फेरी फ्रेंचाइजी को लेकर निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और इरोस के बीच राइट्स को लेकर कानूनी विवाद चल रहा था।
फिरोज ने इरोस को सारा बकाया देकर सीक्वल के सारे राइट्स खरीद लिये हैं। इसलिए अब हेरा फेरी 3 की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, अभी यह सब घोषणा के स्तर तक ही है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन भी शुरू नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर! जल्द होगी राजू, श्याम और बाबू भैया की वापसी
क्या है हेरा फेरी 3 की सबसे बड़ी चुनौती?
हेरा फेरी 2000 में रिलीज हुई थी, जिसे प्रदर्शन ने निर्देशित किया था। हिंदी सिनेमा की यह आइकॉनिक कॉमेडी ड्रामा मानी जाती है, जो असमंजस के हालात से हास्य पैदा करती है। फिल्म का सीक्वल फिर हेरा फेरी 2006 में आया था। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल क्रमश: राजू, श्याम और बाबू भैया के किरदार में नजर आते हैं।
फिल्म के मुख्य किरदार और पृष्ठभूमि एक जैसी रहती है, मगर कहानी बदल जाती है। कुछ नये किरदार जुड़ जाते हैं। उसी स्टार कास्ट के साथ हेरा फेरी 3 लाना मेकर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि तीनों किरदार निभाने वाले कलाकार उम्रदराज हो चुके हैं। फिल्म की मूल भावना को बनाये रखते हुए उनकी उम्र के साथ समन्वय बिठाती कहानी और विषय खोजना ही सबसे बड़ा चैलेंज है।