खास बातें
* मार्टिन कैम्पबेल ने किया है फिल्म का निर्देशन
* एवा ग्रीन की पहली वॉर फिल्म है डर्टी एंजिल्स
* दिसम्बर में सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई। Dirty Angeles trailer and release date out: हॉलीवुड फिल्मकारों के लिए अफगानिस्तान के सियासी हालात उपजाऊ जमीन रहे हैं, जिसकी पृष्ठभूमि में सैकड़ों फिल्मों का निर्माण किया गया है। इन फिल्मों में आतंकवादी समूहों की जंग से लेकर स्थानीय लोगों के दर्द को पर्दे पर दिखाया गया है। कई फिल्मों और वेब सीरीज में किरदार खुद को अफगानिस्तान वॉर वेटरन बताते हुए नजर आये हैं।
क्या है डर्टी एंजिल्स की कहानी?
इसी क्रम में अब एक नई हॉलीवुड फिल्म डर्टी एंजिल्स आ रही है, जिसकी कथाभूमि अफगानिस्तान ही है। कहानी 2021 में स्थापित की गई है, जब तालिबान के हाथ में सत्ता आने के बाद अमेरिका ने अपनी सेना को वहां से हटाने का फैसला किया था। इन हालात में अमेरिका की महिला फौजियों का एक ग्रुप बच्चियों को बचाने के लिए अफगानिस्तान जाता है, जिन्हें आइएसआइएस ने एक स्कूल से किडनैप कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Wolf Man: बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से आएगा ‘भेड़िया’, 83 साल पुरानी फिल्म का रीबूट है Julia Garner की फिल्म
डर्टी एंजिल्स की कहानी आर्मी ऑफिसर जेक (एवा ग्रीन) के नजरिए से दिखाई गई है, जो रेस्क्यू मिशन को लीड कर रही है। यह ग्रुप इंटरनेशनल रिलीफ ऑर्गेनाइजेशन की टीम के रूम में अफगानिस्तान जाता है, मगर इस मिशन में इन सभी महिलाओं को अपनी पहचान छिपाकर रखनी है और स्थानीय लोगों में घुल-मिलकर रहना है, ताकि पकड़े जाने का खतरा ना हो।
जेक साथी महिला अफसरों को उनके नाम के बजाए काम से बुलाना पसंद करती है। कोई मेडिक है तो कोई वेपन एक्सपर्ट तो कोई मैकेनिक और कोई टेक एक्सपर्ट है। मुख्य रूप से यह ऑल वुमन वॉर फिल्म है।
कब रिलीज होगी डर्टी एंजिल्स?
फिल्म का निर्देशन मार्टिन कैम्पबेल ने किया है। मार्टिन जेम्स बॉन्ड की फिल्म कैसिनो रोयाल का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें एवा ग्रीन फीमेल लीड थीं। डर्टी एंजिल्स एवा ग्रीन के साथ रूबी रोज, मारिया बकालोवा, रोना-ली शिमोन, एमिली ब्रूनी, क्रिस्टोफर बैकसऔर लैटिटिया ईडो प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। एवा की यह पहली वॉर फिल्म है।
डर्टी एंजिल्स 13 दिसम्बर को चुनिंदा सिनेमाघरों के साथ वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जाएगी। मिलेनियम मीडिया निर्मित फिल्म को लांयसगेट फिल्म्स वितरित कर रही है।