बालाजी और TVF ने किया माइथोलॉजिकल थ्रिलर का एलान, लीड रोल में Sidharth Malhotra

Sidharth Malhotra's new film announcement. Photo- Instagram
खास बातें 

* फिल्म का शीर्षक VVAN Force Of The Forrest है
* सिद्धार्थ पहली बार करेंगे इस जॉनर की फिल्म
* दीपक मिश्रा करेंगे फिल्म का निर्देशन

मुंबई। छठ पूजा के मौके पर बालाजी टेलीफिल्म्स और द वायरल फीवर मोशन पिक्चर्स ने बड़ा एलान किया है। दोनों प्रोडक्शन हाउसेज ने पहली फिल्म VVAN की घोषणा कर दी है, जो एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का एनाउंसेंट टीजर भी साझा किया है, जिसमें इसके कंटेंट का अंदाजा हो रहा है।

जंगल के बीचोंबीच रहस्य की कहानी

VVAN की कहानी जंगल की लोक कथाओं पर आधारित होगी। मोशन पोस्टर के टीजर में दिखाया गया है कि घने जंगल के बीचोंबीच एक प्राचीन मंदिर है, जिसके रास्ते पर एक पुजारी जैसे लुक वाला व्यक्ति हाथ में मशाल लिये दौड़ता हुआ जा रहा है। जंगल के बाहर बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है- सूर्यास्त के बाद जंगल में जाना मना है।

टीजर वीडियो उत्सुकता जगाने के लिए काफी है। इस फिल्म का निर्देशन दीपक मिश्रा कर रहे हैं, जिन्होंने टीवीएफ की लोकप्रिय सीरीज पंचायत को डायरेक्ट किया है। फिल्म के निर्माता एकता कपूर और अरुणाभ कुमार हैं। फिल्म अगले साल छठ पूजा के मौके पर ही रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report Trailer: सच की तलाश में जुटा ‘हिंदी का पत्रकार’, ‘अंग्रेजी’ ने बीच में अड़ाई टांग

बताते चलें कि दीपक मिश्रा लंबे समय से टीवीएफ से जुड़े हैं। अब अरुणाभ कुमार के साथ अनोखी कहानी का निर्माण कर रहे हैं। एकता कपूर खुद इस प्रोजेक्ट को अपनी देखरेख में परवान चढ़ाने वाली हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स और टीवीएफ ने कुछ वक्त पहले फिल्म निर्माण के लिए हाथ मिलाया था, जिसकी पहली पेशकश VVAN है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए नया है जॉनर

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी यह बिल्कुल नया जॉनर होगा। उन्होंने अब तक रोमांटिक और एक्शन फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ की पिछली फिल्म योद्धा है, जो इसी साल रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चली। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा- इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। बड़े पर्दे पर VVAN- Force Of The Forrest को लाने के लिए टीम बेकरार है।

इस वक्त बॉलीवुड में माइथोलॉजिकल जॉनर का चलन जोरों पर है। लोक कथाओं से जुड़ी कहानियों को हॉरर के साथ मिक्स करके पेश करने का फॉर्मूला काम कर रहा है। ऐसे में VVAN मेकर्स और सिद्धार्थ दोनों के लिए कामयाबी दिलवा सकता है।

इरिंगोले कावु लोक कथा पर आधारित है VVAN?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर कयास लगाये जा रहे हैं कि यह इरिंगोले कावु (Iringole Kavu) की लोक कथा से प्रेरित हो सकती है, जिसके तार पौराणिक कहानियों से जुड़े हैं। यह भगवान श्री कृष्ण के बारे में है। इरिंगोले कावु घने जंगल के बीचोंबीच एक मंदिर है। मान्यता है कि केरल में स्थित इस मंदिर का निर्माण परशुराम ने किया था, जो भगवान विष्णु के छठे अवतार थे।

कंस ने देवकी और वसुदेव के आठवें पुत्र को मारने के लिए दोनों को कैद करवा लिया था। वसुदेव कृष्ण को वृंदावन छोड़ आये और नवजात की जगह बच्ची को रख दिया। कंस जब उसे मारने के लिए आया तो बच्ची हवा में विलीन हो गई। उसे इरिंगोले के नाम से जाना गया। ऐसा माना जाता है कि आज भी इस इलाके की देवी देवता पेड़ पौधे बनकर हिफाजत करते हैं, जिससे घना जंगल बन गया।