Singham Again Vs BB 3: ‘भूल भुलैया 3’ ने पार किया 150 करोड़ का पड़ाव, 200 करोड़ की ओर चली ‘सिंघम अगेन’

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 at box office. Photo- Instagram
खास बातें 

* दोनों फिल्में एक नवम्बर को रिलीज हुई थीं
* ओपनिंग वीक में डबल डिजिट कमाई जारी
* दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ के पार

मुंबई। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर टिककर खेल रही हैं। दिलचस्प पहलू यह है कि दोनों ही फिल्मों वर्किंग वीक में डबल डिजिट में कमाई कर रही हैं, जो एक स्वस्थ संकेत है। रिलीज के छह दिनों में सिंघम अगेन ने 175 करोड़ का पड़ाव करके 200 करोड़ की ओर कदम बढ़ा दिये हैं, वहीं भूल भुलैया 3 भी पीछे-पीछे 150 करोड़ का पड़ाव पार कर चुकी है।

सिंघम अगेन ने बुधवार को जमा किये 14.70 करोड़

सिंघम अगेन ने बुधवार को 14.70 करोड़ का कलेक्शन करत हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175.40 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है। 200 करोड़ का पड़ाव पार करने के लिए फिल्म को अब महज 25 करोड़ की दरकार है, जो दूसरे वीकेंड तक आसानी से मिल जाएगा। रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम अगेन कॉप ड्रामा है, जिसकी कहानी रामायण की लाइंस पर लिखी गई है। रोहित का यह प्रयोग सफल रहा है और फिल्म को उम्मीदों के मुताबिक सफलता मिल रहा है।

एक नवम्बर को रिलीज हुई सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार को 44.50 करोड़, रविवार को 36.80 करोड़, सोमवार को 19.20 करोड़ और मंगलवार को 16.50 करोड़ जमा किये थे।

यह भी पढे़ं: Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन 160 करोड़ के पार, भूल भुलैया 3 का भी हुआ ‘मंगल’

भूल भुलैया 3 ने बुधवार को बटोरे 12.74 करोड़

सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई भूल भुलैया 3 बुधवार को 12.74 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका 6 दिनों का नेट कलेक्शन 156.65 करोड़ हो गया है। 200 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने के लिए भूल भुलैया 3 को अब करीब 44 करोड़ चाहिए, जो दूसरे वीकेंड के खत्म होते-होते मिल जाएगा।

अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 36.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनविार को फिल्म ने 38.40 करोड़, रविवार को 35.20 करोड़, सोमवार को 17.80 करोड़ और मंगलवार को 15.91 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी ने फीमेल लीड रोल निभाया है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने खास भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव