खास बातें
* सलमान खान को भी मिल रही हैं धमकियां
* बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन करके मांगे 50 लाख
* रायपुर से जुड़े धमकाने वाले के तार
मुंबई। मुंबई में सितारों का धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा। अब बांद्रा पुलिस ने शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खास बात यह है कि कॉल करने वाले ने बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नम्बर पर फोन करके अभिनेता को मारने की धमकी दी।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने साइबर पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (4), 351 (3) व (4) के तहत दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलर ने 50 लाख रुपये की मांग की है। यह कॉल छत्तीगढ़ के रायपुर से आई थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
गुम हुए फोन से किया था कॉल
सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जिस फोन से शाह रुख खान को धमकी दी गई थी, उसके मालिक ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में 2 नवम्बर को ही दर्ज करवा दी थी। व्यक्ति का दावा है कि उसके फोन का गलत इस्तेमाल किया गया है और धमकी दी है।
फोन करने वाले ने अपना नाम हिंदुस्तानी बताते हुए दावा किया था कि वो मन्नत के सामने खड़ा है और अगर शाह रुख ने 50 लाख रुपये नहीं दिये तो वो उन्हें मार देगा।
सलमान से 5 करोड़ की मांग
इससे पहले 5 नवम्बर को पुलिस को सलमान खान को लेकर भी एक मैसेज मिला था, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भेजा गया था। मैसेज में सलमान खान से जिंदा रहने के लिए माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी। यह मैसेज मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला था। इस मामले में भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।