1000 करोड़ की डील के बाद धर्मा और अदार पूनावाला की पहली साझेदारी Chand Mera Dil

Chand Mera Dil announced by Dharma Productions. Photo- X
खास बातें 

* अक्टूबर में हुई थी धर्मा और अदार की साझेदारी
* चांद मेरा दिल का निर्देशन कर रहे विवेक सोनी
* अनन्या पांडेय और किल एक्टर लक्ष्य लीड रोल में

मुंबई। कोविड वैक्सीन बनाने वाला अदार पूनावाला को 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने पहली फिल्म की घोषणा कर दी है। चांद मेरा दिल नाम से बन रही फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी। अनन्या पांडेय और लक्ष्य फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।

गुरुवार को धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स के इस डेवलपमेंट की जानकारी दी। फिल्म के दो पोस्टर्स भी साझा किये। विवेक सोनी निर्देशित रोमांटिक ड्रामा के पोस्टर्स पर अनन्या और लक्ष्य एक-दूसरे के आगोश में अठखेलियां करते दिख रहे हैं। कैप्शन में लिखा है- प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है।

इस फिल्म के साथ अनन्या पांडेय दो साल बाद बड़े पर्दे पर लीड रोल में नजर आएंगी। उनकी पिछली रिलीज ड्रीम गर्ल 2 है। अनन्या की पिछली रिलीज CTRL है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। लक्ष्य ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म किल से डेब्यू किया था, जिसका निर्माण करण जौहर ने ही किया है।

यह भी पढ़ें: Masoom The Next Generation: मासूम के अगले चैप्टर के साथ तैयार शेखर कपूर, फरवरी में शुरू होगी शूटिंग

क्या थी धर्मा और अदार पूनावाला की डील?

अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस की 50 फीसदी हिस्सेदार अदार पूनावाला को बेचने का एलान किया था। इस डील की फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा रही थी। अदार पूनावाला मेडिकल कारोबारी हैं और सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी कम्पनी ने कोविशील्ड ब्रैंड नेम से वैक्सीन का निर्माण करके दुनियाभर में नाम किया था।

करण जौहर ने यह डील कम्पनी के मुनाफे में गिरावट के चलते की थी। कम्पनी का रिवेन्यु बढ़ा था, मगर खर्चों के कारण मुनाफा काफी कम हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदार ने धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस की बिगड़ती सेहत को पूनावाला की आर्थिक वैक्सीन ने संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें: Ramayana: नितेश तिवारी निर्देशित ‘रामायण’ की आधिकारिक घोषणा, राम बनकर इस दिन पर्दे पर उतरेंगे Ranbir Kapoor

आलिया भट्ट की जिगरा है धर्मा प्रोडक्शंस की पिछली फिल्म

प्रोडक्शन हाउस की स्थापना करण जौहर के पिता यश जौहर ने 1979 में की थी। 2004 में उनके निधन के बाद से कम्पनी की देखरेख करण जौहर के हाथों में है।

धर्मा प्रोडक्शंस की पहली फिल्म 1980 में आई दोस्ताना है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और जीनत अमान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। करण जौहर ने अपने बैनर तले बनी फिल्म कुछ कुछ होता है से 1998 में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।

बतौर निर्माता करण जौहर की पिछली फिल्म जिगरा है, जिसे उन्होंने आलिया भट्ट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर रही। बतौर निर्देशक उनकी पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

2024 में करण ने जिगरा समेत पांच फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें से सिर्फ बैड न्यूज कुछ ठीकठाक चली थी। सारा अली खान स्टारर ऐ वतन मेरे वतन ओटीटी पर रिलीज हुई थी। योद्धा, मिस्टर एंड मिसेज माही और जिगरा फ्लॉप रहीं।